NEET यूजी परीक्षा दोबारा होगी? क्‍या बोले CJI डीवाई चंद्रचूड़

Neelaksh Singh

Jul 12, 2024

चल रही है सीबीआई जांच

लेटेस्ट अपडेट यही है कि अभी भी सीबीआई जांच चल रही है, जिसमें यह देखा जा रहा है कि गड़पूरी सारे एग्जाम सेंटर में थी या केवल कुछ सेंटर में।

Credit: canva

सुप्रीम कोर्ट में हियरिंग

सुप्रीम कोर्ट में लगातर हियरिंग चल रही है, ढेरों याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है, लेकिन अभी फाइनल स्टेटमेंट तक पहुंचने से पहले कई जांचे जरूरी हैं।

Credit: canva

नीट यूजी परीक्षा में गड़बड़ी

परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के आरोपों पर घमासान लगातार बना हुआ है, अभी तक इतना क्लियर हो गया है कि कुछ ऐसी चीजें जरूर हैं जो सामान्य नहीं हैं।

Credit: canva

एनटीए के महानिदेशक को हटाया गया

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) लगातार सवालों के घेरे में है, इधर एनटीए के महानिदेशक (DG) सुबोध कुमार को पद से हटा दिया गया है।

Credit: canva

एनटीए का नया डायरेक्टर

रिटायर्ड IAS प्रदीप सिंह खरोला को एनटीए का नया डायरेक्टर जनरल बनाया गया है। चलिए जानते हैं CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने क्या कहा?

Credit: canva

डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा

डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि नीट यूजी पेपर दोबारा होगा या नहीं, यह इस पर निर्भर करता है कि क्या पेपर लीक हुआ कैसे है?

Credit: canva

अभी जांच में यह देखना है बाकी

उन्होंने आगे कहा, क्या लीक से जुड़ी पूरी परीक्षा प्रक्रिया प्रभावित हुई है या फिर फ्रॉड का फायदा उठाने वालों को अलग किया जा सकता है।

Credit: canva

दोबारा से परीक्षा कब होगी?

अगर परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई है, तो दोबारा से परीक्षा का आयोजन हो सकता है।

Credit: canva

किन स्थितियों में नहीं होगी दोबारा परीक्षा

लेकिन अगर फायदा उठाने वाले छात्रों की पहचान हो जाए, तो दोबारा से सब के लिए परीक्षा नहीं होगी।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: AIIMS दिल्ली में बढ़ गईं MBBS की सीटें, जानें कितने मार्क्स पर एडमिशन

ऐसी और स्टोरीज देखें