Jun 21, 2024
Credit: Istock
NEET Counselling शुरू होने के बाद NEET UG Score के आधार पर मेडिकल कॉलेज में दाखिला शुरू होगा।
आइए जानते हैं सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए नीट यूजी में कितना नंबर होना जरूरी है।
पिछले साल के कट ऑफ पर नजर डालें तो सभी राज्यों के सरकारी कॉलेज में कैटेगरी वाइज दाखिला लिया गया था।
पिछले कट ऑफ के अनुसार जनरल कैटेगरी के छात्रों को 610 से ज्यादा नंबर आने पर ही सरकारी कॉलेज में दाखिला मिला था।
एससी वर्ग के लिए 500 और एसटी के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज में 480 नंबर से ज्यादा लाने पर एडमिशन मिला था।
केजीएमयू लखनऊ में जनरल के लिए 665, एससी के लिए 615 और एसटी के लिए 597 कट ऑफ देखा गया था।
बिहार के पटना में स्थित इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में जनरल के 639 मार्क्स पर एडमिशन हुआ था।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स