वाइल्ड फायर निकले नितीश रेड्डी, ऑस्ट्रेलिया में लगाया शतक जानें कहां से की पढ़ाई

Neelaksh Singh

Dec 28, 2024

फ्लावर नहीं फायर है

इसके बाद से इंटरनेट पर ये काफी वायरल होने लगा कि 'फायर नहीं वाइल्ड फायर' हैं नितीश रेड्डी, चलिए जानते हैं इनकी पढ़ाई लिखाई के बारे में

Credit: TNN

Nitish Reddy Century

मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट शतक जड़ने वाले नितीश रेड्डी ने नर्सरी स्कूल में पढ़ाई की है।

Credit: TNN

Nitish Reddy Education

अपने शानदार शतक से भारत को फॉलोऑन से बचाने वाले नितीश रेड्डी ने ग्रेजुएशन में इंजीनियरिंग की है।

Credit: TNN

Nitish Reddy Schooling

नितीश रेड्डी पढ़ाई लिखाई में अच्छे रहे हैं, उन्हें पढने के साथ खेलने का भी शौक था। उन्होंने EC में इंजीनियरिंग पूरी की।

Credit: TNN

Nitish Reddy Degree

सिर्फ खेल ही नहीं एजुकेशन क्वालिफिकेशन में भी मास्टर है नितीश रेड्डी, उन्होंने बिजनेस एनालिटिक्स में मास्टर डिग्री पूरी की है।

Credit: TNN

सामान्य परिवार

नितीश रेड्डी सामान्य परिवार से हैं। नितीश रेड्डी का जन्म 26 मई 2003 को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हुआ था।

Credit: TNN

जब मोटिवेशन बने पिता

नितीश के पिता ने उनके बचपन में ही क्रि​केट के गुण पहचान लिए थे, इसलिए उन्होंने हमेशा नितीश का साथ दिया, उसे मोटिवेट किया।

Credit: TNN

पिता ने छोड़ी नौकरी

जरूरत पड़ी तो नौकरी तक छोड़ दी ताकि बच्चे के खेल पर ध्यान दिया जा सके, और उसका भविष्य बनने में कोई कमी न रह जाए।

Credit: TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: छा गईं UP PCS टॉपर शिप्रा, SDM बनते ही हटवाई गुटखा बीड़ी की दुकान

ऐसी और स्टोरीज देखें