Noodles को हिंदी में क्या कहते हैं, IAS के इंटरव्यू में नहीं दे पाए जवाब

कुलदीप राघव

Jun 28, 2023

नूडल्स की दीवानगी

हर घर में नूडल्स का इस्तेमाल होता है। बच्चों तो नूडल्स के दीवाने होते हैं।

Credit: Pixabay/Istock

टीना डाबी के पूर्व पति कौन?

हिंदी में नाम

नूडल्स की इतनी दीवानगी के बावजूद लोग नहीं जानते हैं कि नूडल्स को हिंदी में क्या कहते हैं।

Credit: Pixabay/Istock

आईएएस के इंटरव्यू में नहीं मिला जवाब

नूडल्स की हिंदी क्या होती है, आईएएस के इंटरव्यू में भी लोग इसका जवाब नहीं दे पाए!

Credit: Pixabay/Istock

कई बार पूछे गए सवाल

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कई बार यूपीएएसी के इंटरव्यू में ऐसे सवाल पूछे जा चुके हैं।

Credit: Pixabay/Istock

नूडल्स का हिंदी

नूडल्स को प्रचलित तौर पर इसी नाम से जाना जाता है लेकिन किसी भी आकार की नूडल्स को हिंदी में क्या कहते हैं?

Credit: Pixabay/Istock

सेवईं है नूडल्स की हिंदी

किसी भी आकार की नूडल्स को सेवईं कहा जाता है।

Credit: Pixabay/Istock

नूडल्स या सेवईं

सेवईं काफी प्रचलित है लेकिन लोग नूडल्स और सेवईं को अलग अलग मानते हैं।

Credit: Pixabay/Istock

कहां से आया नूडल्स

चीनी मानते हैं कि नूडल्स चीन में बनाए गए थे और मार्को पोलो की यात्राओं के माध्यम से पश्चिम में फैल गए।

Credit: Pixabay/Istock

भारत में कैसे आया नूडल्स

उत्तर भारत को सबसे पहले नूडल्स सेवई के रूप में रेशम मार्ग पर व्यापार के माध्यम से पेश किया गया था।

Credit: Pixabay/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पिता ट्रांसपोर्टर और मां होममेकर, डॉक्टर बेटी UPSC पास कर बन गई IPS

ऐसी और स्टोरीज देखें