IIT में शुरू होगा 4 साल का BSc BEd, जानें कौन ले सकेगा एडमिशन

Neelaksh Singh

Sep 5, 2024

आईआईटी में चार वर्षीय बीएड कोर्स की पढ़ाई

IIT ISM धनबाद में आने वाले शैक्षणिक वर्ष यानी 2025—26 से चार वर्षीय बीएड कोर्स की पढ़ाई शुरू होने जा रही है।

Credit: canva

कितनी होंगी सीटें

आईआईटी धनबाद के बीएससी बीएड कोर्स में 120 सीटें होंगी। इनमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित में 40-40 सीटें हैं।

Credit: canva

तेजी से चल रहा काम

BSc B.ed की पढ़ाई शुरू करने के पहले IIT ISM की ओर से विभिन्न प्रक्रियाएं पूरी कर जा रही हैं।

Credit: canva

विज्ञान के शिक्षक भी किए जाएंगे तैयार

आईआईटी धनबाद में अब विज्ञान के शिक्षक भी तैयार किए जाएंगे।

Credit: canva

कौन ले सकेगा आवेदन

12वीं विज्ञान से पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं इन कोर्सेज के लिए नामांकन ले सकेंगे।

Credit: canva

छात्रों के लिए बड़ा कदम

वर्तमान में धनबाद व बोकारो के किसी भी कॉलेज में बीएससी बीएड की पढ़ाई नहीं हो रही है। ऐसे में यह पहल सैकड़ो छात्रों का सपना पूरा करने में मदद करेगा।

Credit: canva

कैसे मिलेगा एडमिशन

एक रिपोर्ट के अनुसार, NTA के स्कोर के आधार पर बीएससी बीएड कोर्स में नामांकन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।

Credit: canva

अभी कहां है यह व्यवस्था

वर्तमान में IIT भुवनेश्वर, मद्रास व अन्य IITs में भी इस कोर्स को शुरू किया गया है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Physics Wallah ने बताया भारत और चीन में एजुकेशन सिस्टम में क्या है अंतर

ऐसी और स्टोरीज देखें