Sep 5, 2024
IIT ISM धनबाद में आने वाले शैक्षणिक वर्ष यानी 2025—26 से चार वर्षीय बीएड कोर्स की पढ़ाई शुरू होने जा रही है।
Credit: canva
आईआईटी धनबाद के बीएससी बीएड कोर्स में 120 सीटें होंगी। इनमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित में 40-40 सीटें हैं।
Credit: canva
BSc B.ed की पढ़ाई शुरू करने के पहले IIT ISM की ओर से विभिन्न प्रक्रियाएं पूरी कर जा रही हैं।
Credit: canva
आईआईटी धनबाद में अब विज्ञान के शिक्षक भी तैयार किए जाएंगे।
Credit: canva
12वीं विज्ञान से पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं इन कोर्सेज के लिए नामांकन ले सकेंगे।
Credit: canva
वर्तमान में धनबाद व बोकारो के किसी भी कॉलेज में बीएससी बीएड की पढ़ाई नहीं हो रही है। ऐसे में यह पहल सैकड़ो छात्रों का सपना पूरा करने में मदद करेगा।
Credit: canva
एक रिपोर्ट के अनुसार, NTA के स्कोर के आधार पर बीएससी बीएड कोर्स में नामांकन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
Credit: canva
वर्तमान में IIT भुवनेश्वर, मद्रास व अन्य IITs में भी इस कोर्स को शुरू किया गया है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स