Apr 25, 2024
Credit: Istock
नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (JNVST) परीक्षा में पास होना होता है।
नवोदय में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में बहुविकल्पीय सवाल होते हैं। रिजल्ट के बाद काउंसलिंग का आयोजन होता है।
नवोदय विद्यालय अपनी पढ़ाई और अनुशासन के अलावा बेहद कम फीस के लिए भी मशहूर है। यही वजह है कि यह अभिभावकों की पहली पसंद है।
नवोदय विद्यालय CBSE Board से संबद्ध हैं और यहां क्लास 6 से 12वीं तक प्रतिभाशाली बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाती हैं।
नवोदय में हॉस्टल में मेस का खर्चा 19,251 रुपये प्रतिवर्ष आता है। पहाड़ी क्षेत्र के स्कूलों में मेस के लिए 20,205 रुपये जमा करने होंगे।
यहां यूनिफॉर्म फीस 3465 रुपये, स्कूल बैग के लिए 416 रुपये, बाथरूम आइटम के लिए 1386 रुपये और मेडिकल के लिए 1940 रुपये हर साल देने होंगे।
नवोदय विद्यालय में पढ़ाई करने के लिए हर साल 25000 से 30000 हजार रुपये का खर्चा आता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स