Dec 5, 2023
चित्र में सब कुछ सामान्य लग रहा है। मां अपने बच्चे के साथ बेड पर बैठी है, मानो अभी अभी उसे उसका बच्चा दिया गया हो।
Credit: brightside
चित्र में दूसरा आदमी जो कि एक डॉक्टर है, वो भी सामान्य तरह से खड़ा है मानो रूटीन चेक अप के लिए खड़ा हो।
Credit: brightside
अब आपको बताना है चित्र में बड़ी गलती क्या रह गई है? इसके लिए आपके पास केवल 5 सेकंड का समय है। बता दें, शार्प माइंड वालों के लिए 5 सेकंड पर्याप्त है।
Credit: brightside
IQ गेम की बढ़ती मांग के बीच एक और IQ टेस्ट यहां दिया जा रहा है। आपको इस बार भी एक सरल चित्र में बड़ी गलती ढूंढनी है।
Credit: brightside
इस IQ टेस्ट का उद्देश्य केवल व्यक्ति की प्रॉब्लम सॉल्विंग क्षमताओं को मापना है, जिससे आप यह जान पाते हैं कि आपका दिमाग कितनी तेज चलता है।
Credit: brightside
इंटरनेट पर बहुत तरह के IQ गेम उपलब्ध हैं, एक विद्यार्थी या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों उम्मीदवारों को जरूर से इन गेम को सॉल्व करने की कोशिश करनी चाहिए।
Credit: brightside
हिंट के तौर पर सिर्फ इतना ही बता सकते हैं कि सवाल में जवाब छिपा है, अब आप सोचेंगे यह कोई पहेली थोड़ी न है जिसमें सवाल में जवाब है।
Credit: brightside
लेकिन यह सच है आईक्यू टेस्ट में भी सवाल में जवाब छिपा है, यकी नहीं आता तो अगले पेज पर दिए गए आंसर में देख लीजिए।
Credit: brightside
घड़ी में 8 की जगह B लिखा है। तभी तो सवाल में समय की बात की गई थी।
Credit: brightside
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स