Jan 22, 2023

BY: Medha Chawla

छात्रों के लिए पंकज त्रिपाठी की अनमोल सलाह, मिलेगा जिंदगी का सबक

प्रतिभाशाली कलाकार

पंकज त्रिपाठी हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक माने जाते हैं और उन्होंने तमिल, तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है।

Credit: Timesnow Hindi

जमीन से जुड़े इंसान

अपनी एक्टिंग के अलावा पंकज त्रिपाठी अपनी सादा जीवनशैली के लिए भी जाने जाते हैं और पूरी दुनिया में लोग उनकी इस बात से भी प्रभावित हैं।

Credit: Timesnow Hindi

12वीं पास छात्रों के लिए सलाह

पंकज त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू के दौरान 12वीं पास छात्रों के लिए एक बहुत कीमती सलाह दी थी, जिसे उन्हें 12वीं की परीक्षा देते ही फॉलो करना चाहिए।

Credit: Timesnow Hindi

ज्यादा से ज्यादा यात्रा करें

अभिनेता का मानना है कि हर छात्र को पूरे भारत की यात्रा ट्रेन में बैठकर करनी चाहिए और वो भी स्लीपर क्लास में ताकि उन्हें असल भारत देखने का मौका मिले।

Credit: Timesnow Hindi

बहुत सस्ता है भारत में घूमना

पंकज त्रिपाठी ने बताया कि वह खुद भी ट्रेन में बहुत घूमे हैं और एक्टर ने कहा कि भारत में ट्रेन से घूमना काफी सस्ता भी है।

Credit: Timesnow Hindi

धर्मशाला और गुरुद्वारा में रुकें

फिल्म एक्टर ने युवाओं को धर्मशाला और गुरुद्वारों में रुकने की सलाह दी ताकि वह यात्रा को बिना ज्यादा पैसे खर्च किए कर सकें।

Credit: Timesnow Hindi

मोटिवेशनल वीडियो

इंटरव्यू की यह क्लिप इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई थी और कई सारे छात्रों ने भी सोशल मीडिया पर इसको जमकर शेयर किया था।

Credit: Timesnow Hindi

आने वाली फिल्म

पंकज त्रिपाठी फिलहाल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक 'मैं अटल हूं' पर काम कर रहे हैं और इसका फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

Credit: Timesnow Hindi

मैं अटल हूं

'मैं अटल हूं' फिल्म रवि जाधव की ओर से निर्देशित और उत्कर्ष नैथानी की ओर से लिखी गई है, यह अटल जी पर आधारित एक आगामी हिंदी भाषा की जीवनी फिल्म है।

Credit: Timesnow Hindi

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एग्जाम में अक्सर पूछे जाते हैं NCERT किताबों से सवाल, फटाफट कर लें डाउनलोड

ऐसी और स्टोरीज देखें