Dec 16, 2024
फिजिक्स वाला अपने पढ़ाने के तरीके के लिए बच्चों के बीच प्रसिद्ध हैं, उनके वीडियोज को खूब पसंद किया जाता है। वे मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं।
Credit: TNN
इस बार केमेस्ट्री के एक टॉपिक को समझाने के लिए वे उल्टा पुल्टा होने लग लगे, उनका मकसद अच्छे से बच्चों को समझाना था।
Credit: TNN
Physics Wallah ने छात्रों को रसायन विज्ञान में Chirality के कॉन्सेप्ट को समझाने के लिए अपनी बॉडी की मुद्राएं बदलते नजर आए।
Credit: TNN
एडु-टेक प्लेटफॉर्म फिजिक्स वाला के शिक्षक Alakh Pandey ने जिस तरह से इस टॉपिक का समझाया है, उसे देखने वाले हैरान हैं।
Credit: TNN
ये वीडियो काफी वायरल हो चुका है, क्योंकि वे कभी उल्टा हो रहे थे, पैर उपर की ओर थे,
Credit: TNN
कभी कुर्सी पर अपने पैरों को संतुलित कर रहे थे, तो कभी अपने हाथों को फर्श पर मजबूती से रखकर अपने दर्शकों को चकित कर रहे थे।
Credit: TNN
लेकिन ये सब वे केवल और केवल टॉपिक को समझाने के लिए कर रहे थे, ताकि बच्चे लाइव देखकर समझ पाए।
Credit: TNN
सबकी अपनी अपनी राय हो सकती है, लेकिन यहां एक टीचर का डेडीकेशन दिख रहा है। ये वीडियो आपको इंटरनेट पर आसानी से मिल जाएगा।
Credit: TNN
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स