Physics Wallah का लेटेस्ट कमाल, केमिस्ट्री समझाने के लिए हो गए उल्टा पुल्टा

Neelaksh Singh

Dec 16, 2024

फिजिक्स वाला

फिजिक्स वाला अपने पढ़ाने के तरीके के लिए बच्चों के बीच प्रसिद्ध हैं, उनके वीडियोज को खूब पसंद किया जाता है। वे मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं।

Credit: TNN

गोद में बच्चा लेकर की पढ़ाई...

केमिस्ट्री को समझाया अलग अंदाज में

इस बार केमेस्ट्री के एक टॉपिक को समझाने के लिए वे उल्टा पुल्टा होने लग लगे, उनका मकसद अच्छे से बच्चों को समझाना था।

Credit: TNN

'द स्काई क्वीन' कनिका टेकरीवाल

क्या था टॉपिक

Physics Wallah ने छात्रों को रसायन विज्ञान में Chirality के कॉन्सेप्ट को समझाने के लिए अपनी बॉडी की मुद्राएं बदलते नजर आए।

Credit: TNN

Alakh Pandey

एडु-टेक प्लेटफॉर्म फिजिक्स वाला के शिक्षक Alakh Pandey ने जिस तरह से इस टॉपिक का समझाया है, उसे देखने वाले हैरान हैं।

Credit: TNN

वीडियो हुआ वायरल

ये वीडियो काफी वायरल हो चुका है, क्योंकि वे कभी उल्टा हो रहे थे, पैर उपर की ओर थे,

Credit: TNN

हो गए उल्टा पुल्टा

कभी कुर्सी पर अपने पैरों को संतुलित कर रहे थे, तो कभी अपने हाथों को फर्श पर मजबूती से रखकर अपने दर्शकों को चकित कर रहे थे।

Credit: TNN

टॉपिक समझाने के लिए कुछ भी

लेकिन ये सब वे केवल और केवल टॉपिक को समझाने के लिए कर रहे थे, ताकि बच्चे लाइव देखकर समझ पाए।

Credit: TNN

कमाल का डेडीकेशन

सबकी अपनी अपनी राय हो सकती है, लेकिन यहां एक टीचर का डेडीकेशन दिख रहा है। ये वीडियो आपको इंटरनेट पर आसानी से मिल जाएगा।

Credit: TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: टॉपर्स में होती हैं ये 7 आदतें, आप में कितनी है?

ऐसी और स्टोरीज देखें