शादी के डर से भागी और 7 साल बाद PCS बनकर लौटी, चौंक गया पूरा गांव

कुलदीप राघव

Mar 26, 2024

संजू की कहानी

मेरठ की PCS संजू रानी वर्मा की मां का देहांत हुआ तो वह मेरठ के आरजी डिग्री कॉलेज से ग्रैजुएशन कर चुकी थीं और दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पीजी कर रही थीं।

Credit: Instagram

Good Friday Holiday

घर से भागीं

वह इस फैसले का विरोध करते हुए घर से भाग गईं और 7 साल बाद अफसर बनकर लौटी।

Credit: Instagram

Bihar 10th Board Result

पीजी कोर्स भी छूटा

संजू बताती हैं, 'उस साल (2013) में मैंने न केवल अपना घर छोड़ा बल्कि मुझे डीयू का अपना वह पीजी कोर्स भी छोड़ना पड़ा।'

Credit: Instagram

सिविल सेवा की तैयारी

वह बताती हैं कि मैंने किराए पर एक कमरा लिया और बच्‍चों को पढ़ाने लगी। मैंने प्राइवेट स्‍कूलों में पार्ट टाइम टीचर के तौर पर भी पढ़ाया और साथ ही सिविल सेवा की तैयारी करती रही।

Credit: Pixabay

2018 में बनी पीसीएस

उन्होंने यूपी पीसीएस एग्‍जाम (2018) में कामयाबी हासिल की। अब संजू वर्मा उत्तर प्रदेश सरकार में बतौर कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर कार्यरत हैं।

Credit: Instagram

बन गई हैं प्रेरणा

उन्होंने अपनी जिद से उन महिलाओं को प्रेरित किया है, जो पढ़ना तो चाहती हैं, लेकिन घरवालों के कारण पढ़ नहीं पातीं।

Credit: Instagram

चुनी अपनी राह

संजू ने शादी करके घर बसाने की बजाय अफसर बनकर अपने पैरों पर खड़े होने को प्राथमिकता दी।

Credit: Instagram

DM बनने का सपना

संजू रानी वर्मा ने पीसीएस में सफल होने के बाद कहा था कि उनका लक्ष्य है जिलाधिकारी बनना।

Credit: Instagram

ये है अंतिम लक्ष्य

वह कहती हैं कि मैं उम्‍मीद कर रही थी कि मुझे एसडीएम की पोस्‍ट मिलेगी। मेरा अंतिम लक्ष्‍य सिविल सेवा परीक्षाओं में सफल होना है।

Credit: Pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​ऐनी फ्रैंक के ये मोटिवेशनल कोट्स, युवाओं के जीवन को देंगे नई दिशा​

ऐसी और स्टोरीज देखें