कद छोटा नाम बड़ा, ऐसा है अपना गोल्डन ब्यॉय Navdeep, PM हुए गदगद

Neelaksh Singh

Sep 19, 2024

पीएम मोदी भी हुए गदगद

देश के इस एथलीट का हौसला देख पीएम मोदी भी खुशी से गदगद हो गए। टीवी-अखबार से लेकर पॉडकास्ट तक नवदीप सिंह का जलवा है।

Credit: TNN

गुमनाम से आल इंडिया फेवरेट बनने का सफर

पेरिस पैरालंपिक से पहले जो नाम गुमनाम था, आज वही सोशल मीडिया सेंसेशन बना हुआ है।

Credit: TNN

मुश्किलों से भरा रहा है सफर

गोल्ड मेडल जीतकर उन्होंने खूब वाहवाही बटोरी, लेकिन इस एथलीट का सफर बेहद मुश्किलों से भरा रहा है।

Credit: TNN

टोक्यो पैरालंपिक में थे चौथे स्थान पर

इससे पहले यानी 2020 में टोक्यो पैरालंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाले नवदीप का लक्ष्य इस बार केवल गोल्ड था।

Credit: TNN

इरादों को रखा पर्वत की तरह मजबूत

इस एथलीट को अपनी छोटी हाइट (बौनेपन) के लिए ताना मारा जाता था। गौरतलब है कि एक समय के बाद यह बातें आपको परेशान कर सकती है, लेकिन इरादे पर्वत की तरह मजबूत थे।

Credit: TNN

हर ताने को बदला मोटिवेशन में

इन तमाम चुनौतियों से परेशान होकर एक समय ऐसा था जब वो 'आत्महत्या' करने के बारे में सोचने लगे थे। लेकिन उन्होंने हर ताने को मोटिवेशन में बदल कर रख दिया।

Credit: TNN

'खाओ मां कसम'

एक सच्चा किस्सा पढ़िए - नवदीप ने थ्रो के बाद अपने कोच से पूछा था कि कितना दूर तक थ्रो हुआ, जब उनके कोच ने आंसर किया, तो नवदीप ने बड़े ही मस्त मौला अंदाज में कहा 'खाओ मां कसम'?

Credit: TNN

जीवन की सबसे बड़ी सफलता

यह जीत नवदीप के लिए उनके जीवन की सबसे बड़ी सफलता है। उनकी य​ह जीत हर खिलाड़ी के साथ छात्रों के लिए भी बहुत बड़ी प्रेरणा है।

Credit: TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​ये है भारत की सबसे तीखी मिर्च, खाते ही चटोरों के कान से निकल जाएगा धुआं​

ऐसी और स्टोरीज देखें