Feb 5, 2023

परवेज मुशर्रफ ने की थी लड़ाई की पढ़ाई, इन कॉलेजों से मिला जंगी जुनून

Medha Chawla

दुबई में निधन

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सैन्य तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ का निधन 5 फरवरी 2023 को दुबई में हो गया है।

Credit: Pervez-Musharraf-Education-Qualification

कराची के सेंट पैट्रिक से हाई स्कूल

भारत विभाजन के समय मुशर्रफ का परिवार पाकिस्तान गया था। उनकी शुरुआती पढ़ाई पाकिस्तान के कराची के सेंट पैट्रिक हाई स्कूल से हुई।

Credit: Pervez-Musharraf-Education-Qualification

तुर्की से पाकिस्तान

1949 से 1956 तक तुर्की में और फिर पाकिस्तान लौटने पर मुशर्रफ ने फोरमैन क्रिश्चियन कॉलेज, लाहौर में दाखिला लिया।

Credit: Pervez-Musharraf-Education-Qualification

पढ़ाई में भी लड़ाई पसंद

परवेज मुशर्रफ को पढ़ाई में भी सैन्य जीवन और जंग पसंद थे और उनकी पढ़ाई इसी के इर्द-गिर्द रही।

Credit: Pervez-Musharraf-Education-Qualification

कॉलेजों के नाम

उन्होंने कमांड एंड स्टाफ कॉलेज, क्वेटा, बलोचिस्तान; पाकिस्तान मिलिट्री कॉलेज, काकुल, एबटाबाद; नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी, इस्लामाबाद; और रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज, लंदन से आगे पढ़ाई की।

Credit: Pervez-Musharraf-Education-Qualification

लंदन में डिफेंस स्टडीज

1964 में सेना में शामिल हुए परवेज मुशर्रफ ने क्वेटा में आर्मी कमांड और स्टाफ कॉलेज से ग्रेजुएशन और 1990 में ब्रिटेन जाकर लंदन स्थित रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज में पोस्ट ग्रेजुएशन की।

Credit: Pervez-Musharraf-Education-Qualification

युद्ध के बारे में पढ़ाया

परवेज मुशर्रफ ने क्वेटा के स्टाफ कॉलेज और नेशनल डिफेंस कॉलेज के युद्ध विंग में लड़ाई के बारे में पढ़ाया भी है।

Credit: Pervez-Musharraf-Education-Qualification

कारगिल युद्ध के मास्टरमाइंड

परवेज मुशर्रफ ने 1999 की गर्मियों में भारतीय कश्मीर के कारगिल क्षेत्र में हमले की योजना बनाकर इस युद्ध की शुरुआत की थी।

Credit: Pervez-Musharraf-Education-Qualification

तख्तापलट कर बने सैन्य तानाशाह

कारगिल में हार से नवाज सरकार की नाराजगी के बाद पाक सैन्य अधिकारी मुशर्रफ ने शरीफ सरकार का तख्तापलट करके सैन्य तानाशाह बनकर सत्ता संभाल ली थी।

Credit: Pervez-Musharraf-Education-Qualification

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन हैं DSP मेघा गोयल, क्यों हो रही जमकर ट्रोल

ऐसी और स्टोरीज देखें