Physics Wallah के अलख पांडे ने बताया पढ़ाई बोर करें, तो क्या करें

Neelaksh Singh

Sep 16, 2024

क्या मोटिवेशन जरूरी है?

कई छात्र मोटिवेशन ढूंढ लेते हैं, जबकि ज्यादातर छात्र प्रेरणा के अभाव में विश्लेषण नहीं कर पाते और अपने स्तर को उठा नहीं पाते।

Credit: TNN

UP में कहां से आती है यमुना

अलख पांडे ने दिया टिप्स

ऐसे में Physics Wallah के Alakh Pandey ने एक बहुत छोटा सी बात बताई, जो हर बच्चा अपने घर की स्थिति से रिलेट कर सकता है।

Credit: TNN

Khan Sir सक्सेस स्टोरी

कौन है Alakh Pandey

अलख पांडे एक फेमस यूट्यूबर हैं, वे Physics Wallah नाम के Ed-tech कंपनी के सीईओ भी हैं, जो कि आज यूनिकॉर्न कंपनी बन चुकी है।

Credit: TNN

क्या होता है यूनिकॉर्न कंपनी

एक निजी स्वामित्व वाला स्टार्टअप जिसका मूल्य 1 बिलियन डॉलर से अधिक है, उसे यूनिकॉर्न का दर्जा मिलता है।

Credit: TNN

क्या बताया अलख पांडे सर ने

Alakh Pandey अक्सर छात्र हित में बयान देते हैं, जिस वजह से वे हमेशा चर्चा में भी रहते हैं। उन्होंने अपने एक वीडियो में बताया...

Credit: TNN

अलख पांडे का स्टेटमेंट

Alakh Pandey सर ने कहा, "जिस दिन पढ़ाई आपके बोरिंग लगे, जिस दिन पढ़ाई आपको मुश्किल लगे अपने पिता की नौकरी और उनके काम के बारे में जानिएगा, पढ़ाई अच्छी लगने लगेगी"

Credit: TNN

जानें पिता के काम व संघर्ष को

बतौर छात्र हम ज्यादा जिम्मेदार नहीं होते, अगर हम एक बार अपने पिता के काम व संघर्ष के बारे में जानेंगे, तो पूरी उम्मीद है कि आपको घर से बाहर मोटिवेशन नहीं ढूंढना पड़ेगा।

Credit: TNN

सबको नहीं मिलती एक जैसी सुविधा

सच्चाई है ​कि अपने पिता को आज जैसे देखते हैं, वो हमेशा से उस स्थिति में नहीं रहे होंगे। जितनी सुविधाओं में आप हैं, शायद इसकी एक चौथाई सुविधा भी उनके पास रही होगी।

Credit: TNN

करियर भी और जिम्मेदारी भी

ऐसे में मोटिवेशन मिलने का इंतजार नहीं करिये, पढ़ाई करके कुछ ऐसा बनने का लक्ष्य बनाएं, जिसके बाद आप अपने करियर भी चलाएं और परिवार की जिम्मेदारी भी।

Credit: TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​किस देश को कहा जाता है दुनिया की छत, टॉपर्स को भी नहीं होगा पता​

ऐसी और स्टोरीज देखें