Sep 5, 2024
शिक्षक वे होते हैं जो अच्छे समाज की नींव रखते हैं, और हर एंगल से छात्रों की भलाई के लिए सोचते हैं।
Credit: tnn
टीचर्स डे के अवसर पर कुछ ऐसा ही किया Physics Wallah के संस्थापक अलख पांडे ने। उन्होंने सरकार से शिक्षा क्षेत्र पर GST को कम करने का आग्रह किया।
Credit: tnn
यही नहीं उन्होंने बच्चों की भलाई के लिए एडुटेक कंपनियों को Non-profit संगठनों के रूप में काम करने का आह्वान किया।
Credit: tnn
अलख पांडे सर का मानना है कि सरकारी निवेश बढ़ने से शिक्षा क्षेत्र की वृद्धि को बढ़ावा मिल सकता है।
Credit: tnn
भारत में शिक्षा पर भारी कर एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। यहां शिक्षा पर 18% GST लगाया जाता है, जिसे कम करने पर सरकार को सोचना चाहिए।
Credit: tnn
अलख पांडे ने बताया चीन में एजुकेशन सिस्टम पर 6% GST लगाया जाता है, जिसमें निजी शिक्षा भी शामिल है।
Credit: tnn
बता दें, अलख पांडेय 'फिजिक्सवाला कोचिंग सेंटर' के को फाउंडर हैं, जो कि एक यूनिकॉर्न कंपनी है। यूनिकॉर्न से मतलब एक अरब डॉलर से ज्यादा के मूल्यांकन से है।
Credit: tnn
टीओआई के अनुसार, Alakh Pandey ने HBTI कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है।
Credit: tnn
एक समय था जब अलख पांडे आईआईटी प्रवेश परीक्षा पास नहीं कर पाए थे, लेकिन आज छात्रों को इस कठिन परीक्षा की तैयारी करवाते हैं।
Credit: tnn
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स