Jun 29, 2023
कहते हैं यूं तो किसी परीक्षा की तैयारी को पास करना आसान नहीं है, सभी के लिए परिश्रम के साथ साथ प्लानिंग व सकारात्मक महौल की भी जरूरत पड़ती है।
Credit: freepik
लेकिन पीयूष गोयल जैसे ऐसे भी छात्र हैं, जो लक्ष्य को पाने के लिए इतना समर्पित थे, कि उन्हे जेल की कोठरी न रोक पाई।
Credit: freepik
पीयूष गोयल नाम के छात्र ने जेल में रहते हुए तमाम दिक्कतों को झेलने के बावजूद आईआईटी जेईई जैसे कठिन परीक्षा को पास कर दिखाया।
Credit: freepik
पीयूष गोयल 453वीं रैंक हासिल की थी, भले यह रैंक बहुत आकर्षित न करती हो, लेकिन देश के प्रमुख आईआईटी संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए पर्याप्त थी।
Credit: freepik
मीडिया में मौजूद जानकारी के अनुसार, पीयूष गोयल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से हैं, और उनके पिता पर हत्या संगीन अपराध का दोष था, वे राजस्थान के कोटा जेल में बंद थे।
Credit: freepik
कोटा राजस्थान के उन जगहों में से एक है, जहां बेहतरीन कोचिंग सेंटरों की भरमार है, लेकिन यहां की फीस सबके लिए चुकाना आसान नहीं है।
Credit: freepik
एक तरफ आर्थिक रूप से तंगी झेलना और दूसरी तरफ पिता की तरफ से कोई मदद न मिल पाने की वजह से पीयूष गोयल को जेल की कोठरी में परीक्षा की तैयारी करनी पड़ी।
Credit: freepik
इन सभी संघर्षों के बीच, पीयूष ने दो साल तक जेल की कोठरी में पढ़ाई की और कोटा में एक छोटी सी दुकान पर काम करके पढ़ाई का खर्च उठाया।
Credit: freepik
पीयूष ने दो साल की तैयारी के बाद 18 साल की उम्र में आईआईटी जेईई 2016 की प्रवेश परीक्षा पास की और अपना आईआईटी का सपना पूरा किया।
Credit: freepik
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स