जेल की कोठरी में बैठकर क्रैक किया IIT JEE

नीलाक्ष सिंह

Jun 29, 2023

​अभाव की कमी को तोड़ा​

कहते हैं यूं तो किसी परीक्षा की तैयारी को पास करना आसान नहीं है, सभी के लिए परिश्रम के साथ साथ प्लानिंग व सकारात्मक महौल की भी जरूरत पड़ती है।

Credit: freepik

​जेल की कोठरी से की पढ़ाई​

लेकिन पीयूष गोयल जैसे ऐसे भी छात्र हैं, जो लक्ष्य को पाने के लिए इतना समर्पित थे, कि उन्हे जेल की कोठरी न रोक पाई।

Credit: freepik

​आईआईटी जेईई किया पास​

पीयूष गोयल नाम के छात्र ने जेल में रहते हुए तमाम दिक्कतों को झेलने के बावजूद आईआईटी जेईई जैसे कठिन परीक्षा को पास कर दिखाया।

Credit: freepik

​453वीं रैंक हासिल की​

पीयूष गोयल 453वीं रैंक हासिल की थी, भले यह रैंक बहुत आकर्षित न करती हो, लेकिन देश के प्रमुख आईआईटी संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए पर्याप्त थी।

Credit: freepik

​पिता पर हत्या का दोष​

मीडिया में मौजूद जानकारी के अनुसार, पीयूष गोयल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से हैं, और उनके पिता पर हत्या संगीन अपराध का दोष था, वे राजस्थान के कोटा जेल में बंद थे।

Credit: freepik

​फीस के नहीं थे पैसे​

कोटा राजस्थान के उन जगहों में से एक है, जहां बेहतरीन कोचिंग सेंटरों की भरमार है, लेकिन यहां की फीस सबके लिए चुकाना आसान नहीं है।

Credit: freepik

​जेल कोठरी से की तैयारी​

एक तरफ आर्थिक रूप से तंगी झेलना और दूसरी तरफ पिता की तरफ से कोई मदद न मिल पाने की वजह से पीयूष गोयल को जेल की कोठरी में परीक्षा की तैयारी करनी पड़ी।

Credit: freepik

​खुद उठाया पढ़ाई का खर्चा​

इन सभी संघर्षों के बीच, पीयूष ने दो साल तक जेल की कोठरी में पढ़ाई की और कोटा में एक छोटी सी दुकान पर काम करके पढ़ाई का खर्च उठाया।

Credit: freepik

​18 साल में पास की परीक्षा​

पीयूष ने दो साल की तैयारी के बाद 18 साल की उम्र में आईआईटी जेईई 2016 की प्रवेश परीक्षा पास की और अपना आईआईटी का सपना पूरा किया।

Credit: freepik

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितना पढ़ा लिखा था मुगल बादशाह अकबर, अपने ही गुरु को बना लिया था कैदी

ऐसी और स्टोरीज देखें