परीक्षा पे चर्चा में टूटा रिकॉर्ड, करोड़ो छात्रों को मिलेगा PM मोदी का गुरूमंत्र

Neelaksh Singh

Jan 13, 2025

क्या है परीक्षा पे चर्चा

परीक्षा पे चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं के लिए तनाव मुक्त माहौल बनाने के लिए शुरू किया गया एक आंदोलन है।

Credit: innovateindia1-mygov-in

परीक्षा पे चर्चा क्या है

ये एक वार्षिक आयोजन है, यानी हर साल 'परीक्षा पे चर्चा' नाम से कार्यक्रम होता है, जिसमें देशभर से बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों करोड़ो छात्र हिस्सा लेते हैं।

Credit: innovateindia1-mygov-in

परीक्षा पे चर्चा 2025 रजिस्ट्रेशन

परीक्षा पे चर्चा 2025 की बात करें, तो अभी तक 2.79 करोड़ रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, और कमाल की बात ये है अभी पंजीकरण की समय सीमा खत्म नहीं हुई है।

Credit: innovateindia1-mygov-in

परीक्षा पे चर्चा 2025 Date

परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2025 है। और इस साल परीक्षा पे चर्चा का 8वां संस्करण आयोजित किया जाएगा।

Credit: innovateindia1-mygov-in

परीक्षा पे चर्चा के बारे में

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों से लाइव बात करते हैं, उनके सवालों को सुनते हैं, उनका जवाब देते हैं। ये एक शानदार अवसर है जब छात्र देश के पीएम से लाइव सवाल करने का मौका पाते हैं।

Credit: innovateindia1-mygov-in

परीक्षा पे चर्चा 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान पीएम बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे बच्चों के अलावा पैरंट्स और टीचर्स से भी संवाद करते हैं। लेकिल इसके लिए पहले खुद को आगे दिए ​पोर्टल की मदद से रजिस्टर करना होता है।

Credit: innovateindia1-mygov-in

रिकॉर्ड लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन

बता दें, पिछली बार परीक्षा पे चर्चा में रिकॉर्ड 2.26 करोड़ छात्रों ने भाग लिया था, जबकि इस बार ये आंकड़ा 2.79 करोड़ को पार कर चुका है।

Credit: innovateindia1-mygov-in

परीक्षा पे चर्चा से फायदा

शिक्षा मंत्रालय का कहना है इस आयोजन के माध्यम से छात्रों को तनाव को दूर करके परीक्षा में बेस्ट पफॉर्मेंस देने का मौका मिलता है।

Credit: innovateindia1-mygov-in

परीक्षा पे चर्चा 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक

परीक्षा पे चर्चा 2025 रजिस्ट्रेशन कैसे करें? परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Mygov.in पर 14 दिसंबर 2024 से शुरू हुआ था। उम्मीदवार innovateindia1.mygov.in पर जाकर 14 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Credit: innovateindia1-mygov-in

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: NSG और SPG कमांडो में क्या होता है अंतर, जानें किसकी ज्यादा सैलरी

ऐसी और स्टोरीज देखें