Feb 22, 2023
BY: Medha Chawlaक्लैट का टेस्ट 2 घंटे का होता है और 150 मल्टीपल च्वाइस सवाल पूछे जाते हैं। इसमें हर एक गलत उत्तर पर .25 अंक की कटौती होती है।
Credit: iStock
इंग्लिश लैंग्नेज, करेंट अफेयर्स(जनरल नॉलेज शामिल), लीगर रिजनिंग, लॉजिकल रिजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
Credit: iStock
इंग्लिश सब्जेक्ट में 450 शब्दों के पैसेज ट्राइ करना होता है। पैसेज का स्टैंडर्ड 12वीं क्लास का होता है। इसमें फिक्शन और नॉन फिक्सन आधारित पैसेज पर सवाल पूछे जाते हैं।
Credit: iStock
इस पेपर के लिए अगर आप नियमित तौर पर पेपर को खंगाले और न्यूज सुनें तो तैयारी बेहतर होती है, हालांकि किसी भी जानकारी को पुख्ता तौर पर विश्लेषण से पढ़ने की आदत डालनी चाहिए
Credit: iStock
इस एग्जाम में लीगल रिजनिंग का पेपर अंग्रेजी और करेंट अफेयर्स की तुलना में थोड़ा टफ होता है। इसमें 450 शब्द के पैसेज दिये जाते हैं जिसकी तैयारी के लिए आप को खास टीचर की जरूरत पड़ सकती है।
Credit: iStock
UG-CLAT 2023 के लॉजिकल रीजनिंग सेक्शन में लगभग 300 शब्दों के लघु अंशों की श्रृंखला शामिल होगी।गद्यांश में दिए गए तर्कों को पढ़ें और समझने की कोशिश करें।
Credit: iStock
UG-CLAT 2023 के क्वांटिटेटिव टेक्निक्स सेक्शन में प्रश्नों की एक श्रृंखला के बाद तथ्यों या प्रस्तावों, ग्राफ़, या संख्यात्मक जानकारी के अन्य शाब्दिक, सचित्र या डायग्रामेटिक प्रतिनिधित्व के छोटे सेट शामिल होंगे।
Credit: iStock
प्रश्न पत्र और नमूना प्रश्नों के लिए सैंपल पेपर, मॉडल प्रश्न पत्र; और UG-CLAT 2023 में शामिल प्रत्येक विषय के लिए निर्देशात्मक सामग्री और अभ्यास पर खास ध्यान दें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स