मॉडल से कम नहीं है लखनऊ की यह DSP, तीसरे अटेम्प्ट में टॉप किया यूपी पीसीएस

नीलाक्ष सिंह

Feb 20, 2024

यूपी पुलिस में हैं प्रियंका

डीएसपी प्रियंका बाजपेयी लखनऊ से हैं, और यूपी पुलिस में तैनात हैं।

Credit: instagram

Board Exam Easy Tips

पढ़ाई ने बनाया शानदार करियर

प्रियंका बाजपेयी ने पढ़ाई के प्रति हमेशा गजब का समर्पण दिखाया है। वे पढ़ाई-लिखाई में अव्वल रही हैं।

Credit: instagram

किस सब्जेक्ट में किया मास्टर्स

प्रियंका बाजपेयी ने ग्रेजुएशन के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स किया, वे अपने बैच की गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं।

Credit: instagram

डॉक्टेरेट हैं प्रियंका बाजपेयी

हालांकि पढ़ाई का जुनून इतना था कि उन्होंने पीएचडी भी पूरी की।

Credit: instagram

शानदार स्ट्रेटजी

प्रियंका बाजपेयी ने मास्टर्स करते समय सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी।

Credit: instagram

यूपी पीसीएस में 6 पोजिशन

उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में यानी साल 2017 में यूपी पीसीएस परीक्षा पास की और 6वीं रैंक लाकर डीएसपी बनी।

Credit: instagram

डीएसपी से पहले एक्साइज इंस्पेक्टर

हालांकि यूपी पीसीएस क्रैक करने के दौरान वे एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर कार्य कर रही थीं।

Credit: instagram

सोशल मीडिया से रहीं दूर

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि सिविल सर्विस एग्जाम के दौरान करीब दो साल तक सोशल मीडिया से दूर रहीं।

Credit: instagram

जरूरी सलाह

प्रियंका सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी करने वालों को एक बैकअप प्लान भी रखने की सलाह देती हैं, यही ​कारण है कि उन्होंने पीएचडी की थी।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 04 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, 12वीं पास के लिए है ये सरकारी नौकरी

ऐसी और स्टोरीज देखें