Nov 10, 2022

​जानें किन 7 भारतीय संस्थानों को मिला एशियाज टॉप 100 में मौका

नीलाक्ष सिंह

​760 एशियाई यूनिवर्सिटी में हुआ था सर्वे

एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 जारी कर दी गई है। इसमें टॉप 100 यूनिवर्सिटी में भारत की सात यूनिवर्सिटी को हिस्सा मिला है। इस सर्वे में करीबन 760 एशियाई यूनिवर्सिटी को लिया गया था।

Credit: iStock

​एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में कौन है टॉप पर

चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी पूरे 100 अंकों के साथ QS Asia University Rankings 2023 में टॉप पर है, जबकि पिछले साल पहला स्थान पाने वाली नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर को इस साल दूसरा स्थान मिला है।

Credit: Timesnow Hindi

​आईआईटी बॉम्बे

क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 68.7 स्कोर के साथ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IITB), मुंबई यूनिवर्सिटी पहली भारतीय यूनिवर्सिटी है। इसे 40वां स्थान मिला है।

Credit: iStock

​आईआईटी दिल्ली

QS Asia University Rankings 2023 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली, (IIT Delhi) को 64.9 स्कोर मिला हैं। इसे 46वां स्थान मिला है।

Credit: iStock

​आईआईएससी बैंगलोर

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज, (IISc) बैंगलोर को एQS Asia University Rankings 2023 में 59.4 स्कोर दिया गया है। इसका स्थान 52वां है।

Credit: iStock

​आईआईटीएम, चेन्नई

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास, (IITM) को Asia University Rankings 2023 में ओवरऑल 59 स्कोर दिया गया है, इसका स्थान 53वां है।

Credit: iStock

​आईआईटी खड़गपुर

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर (IIT-KGP) को Asia University Rankings 2023 में 55.4 स्कोर दिया है, जबकि इसका स्थान 61वां है।

Credit: iStock

​आईआईटी कानपुर

क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर को 52.4 स्कोर दिया गया है जबकि इसे 66वां पायदान मिला है।

Credit: iStock

​दिल्ली यूनिवर्सिटी

सातवीं यूनिवर्सिटी के रूप में डीयू ने जगह बनाई है। क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 की टॉप 100 यूनिवर्सिटी में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) को 47.1 स्कोर के साथ 85वां स्थान मिला है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कोहली से लेकर धोनी तक, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं आपके फेवरेट क्रिकेटर्स