5वें अटेम्प्ट में रविशंकर वर्मा बने CGPSC टॉपर, बताया सफलता का मंत्र

Neelaksh Singh

Dec 2, 2024

क्यों हैं चर्चा में

28 नवंबर 2024 को छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2023 (CGPSC) का फाइनल रिजल्ट psc.cg.gov.in पर जारी किया।

Credit: TNN-and-canva

बिना कोचिंग बनीं IPS

पांचवी बार में मिली सफलता

इस परीक्षा कि टॉपर रहे रविशंकर वर्मा, जिन्होंने इससे पहले भी चार बार अटेम्प्ट किया था, ये उनका पांचवा अटेम्प्ट था।

Credit: TNN-and-canva

MD और MS में अंतर

छोड़ी इंजीनियरिंग जॉब

रविशंकर वर्मा एक समय में सॉफ्टवेयर इंजीजियर हुआ करते थे, लेकिन मंजिल तो प्रशासनिक अधिकारी बनना था।

Credit: TNN-and-canva

2021 में मिली थी सफलता

फिलहाल, ऐसा नहीं है कि इससे पहले चारों कोशिशों में वे असफल रहे थे, बता दें, 2021 में भी उन्हें सफलता मिली थी।

Credit: TNN-and-canva

जब नंबरों से नहीं हुए संतुष्ट

2021 में मिली सफलता के बाद उन्हें रोजगार अधिकारी बनने का मौका​ मिला। लेकिन वे अभी भी संतुष्ट नहीं थे, उनका मानना था कि मनचाहे पद तक पहुंचा जा सकता है।

Credit: TNN-and-canva

निरंतर कोशिश लाई रंग

उन्होंने कोशिश बनाई रखी, हर बार पहले से ज्यादा मेहनत की, और 2023 की परीक्षा में टॉप कर दिखाया।

Credit: TNN-and-canva

सैकड़ों युवाओं के लिए मिसाल

आज वे उन सैकड़ों युवाओं के लिए मिसाल हैं, जो कोशिशें छोड़ रास्ता बदल लेते हैं, रविशंकर वर्मा ने अच्छी नौकरी छोड़ CGPSC अच्छे नंबर से निकालने की ठानी और करके दिखाया।

Credit: TNN-and-canva

कहां से हैं रविशंकर वर्मा

बलौदाबाजार के पलारी क्षेत्र से आने वाले वर्मा जी के लिए ये सब कुछ आसान ​नहीं था, उन्होंने पांच बार अटेम्ट किया, जिसमें से 3 बार असफल हुए, एक बार मनचाहे नंबर या पद नहीं मिला।

Credit: TNN-and-canva

नहीं छोड़ा विश्वास का साथ

उनकी कहानी बताती है कि कुछ पाने के लिए कुछ त्याग भी करना होता है, उन्होंने अपनी जमी जमाई 2 नौकरी छोड़ी, 3 बार असफलता का मुंह देखा, लेकिन विश्वास कभी नहीं छोड़ा।

Credit: TNN-and-canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: विदा लेते वक्त 'TA-TA' क्यों बोलते हैं, आज जान लें इसका मतलब

ऐसी और स्टोरीज देखें