3 ऊंटनी 3 दिन में 3 लीटर दूध देगी, तो 6 ऊंटनी 6 दिन में कितना देगी

Neelaksh Singh

Oct 4, 2024

Tricky Quiz, मैथ्स का दिलचस्प सवाल

ज्यादातर लोग इस सवाल में फस रहे हैं, सारा दिमाग लगाने के बाद भी आंसर तक नहीं पहुंच पा रहे ​हैं। जबकि आंसर आसान है।

Credit: canva

अब कहां है राकेश शर्मा

Tricky Questions, ट्रिकी सवाल​

इस सवाल का जवाब आखिरी पेज पर मिलेगा, लेकिन वहां तक जाने से पहले भरपूर कोशिश तो करिये। देख कर तो कोई भी आंसर पता कर लेगा।

Credit: canva

IQ Test, मैथ्स के धुरंधर दे जवाब

मैथ्स के धुरंधर भी इस सवाल को सॉल्व करने के लिए मशक्कत करते हैं, पर हम आपको ऐसी आसान ट्रिक बताएंगे, दोबारा आप चुटकियों में से सॉल्व कर लेंगे।

Credit: canva

IQ Quiz, पहले समझें सवाल का पहला भाग

3 ऊंटनी 3 दिन में अगर 3 लीटर दूध देती है, यानी यही 3 ऊंटनी मिलकर 1 दिन में केवल 1 लीटर दूध देती होगी।

Credit: canva

Brain Test, आंसर एक तिहाई

3 ऊंटनी मिलकर 1 दिन में 1 लीटर दूध देती है, इस हिसाब से 1 ऊंटनी दिन में 1 लीटर का एक तिहाई दूध देती होगी यानी 1/3

Credit: canva

Brain Quiz, अब समझें सवाल का दूसरा भाग

अब सवाल में आगे था कि 6 ऊंटनी 6 दिन में कितने लीटर दूध देती है, तो इसका भी हल देख लीजिए।

Credit: canva

Maths Quiz, सवाल के दूसरे भाग का हल

6 ऊंटनी 6 दिन में 6 लीटर दूध देती है, यानी यही 6 ऊंटनी मिलकर 1 दिन में केवल 1 लीटर दूध देती होगी।

Credit: canva

Reasoning Question, अब एक ऊंटनी का हिसाब निकालिए

6 ऊंटनी मिलकर 1 दिन में 1 लीटर दूध देती है, इस हिसाब से 1 ऊंटनी दिन में 1 लीटर का एक तिहाई दूध देती होगी यानी 1/3

Credit: canva

फाइनल आंसर

चूंकि 6 दिन का हिसाब निकालना है तो 1/3 को 6 से गुना कर दीजिए, आंसर आएगा 2 लीटर।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ऑस्ट्रेलिया किस कोर्स के लिए है मशहूर, ये हैं टॉप 5 कॉलेज

ऐसी और स्टोरीज देखें