Resume से आज ही हटा दें ये 8 चीजें, कहीं छोटी सी गलती ना पड़ जाए भारी

Kuldeep Raghav

Dec 26, 2024

नौकरी के लिए रिज्यूमे

नौकरी पाने के लिए रिज्यूमे भेजना होता है। रिज्यूमे देखने के बाद ही कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

Credit: Pixabay

कौन सी जानकारी दें

ऐसे में जरूरी है कि आपका रिज्यूमे केवल उन्हीं जानकारी से भरा हो, जो उस प्रोफाइल के लिए मांगी गई हैं।

Credit: Pixabay

वैवाहिक स्थिति

कुछ चीजें रिज्यूमे से आज ही हटा दें। जैसे वैवाहिक स्थिति।

Credit: Pixabay

10वीं 12वीं की जानकारी

अपने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मार्क्स।

Credit: Pixabay

डेट ऑफ बर्थ

रिज्यूमे में अपनी डेट ऑफ बर्थ शामिल करने की कोई जरूरत नहीं है।

Credit: Pixabay

हॉबी का जिक्र ना करें

अपनी हॉबी के बारे में रिज्यूमे में ना बताएं। आपको घूमना पसंद है, इस आधार पर आपको कोई नौकरी नहीं मिलने वाली।

Credit: Pixabay

कार्य अनुभव

इसी तरह प्रोफाइल से संबंध ना रखने वाले कार्य अनुभव का जिक्र ना करें

Credit: Pixabay

स्किल्स का जिक्र

अपने उन स्किल्स के बारे में बताने का कोई फायदा नहीं जो उस प्रोफाइल के लिए आवश्यक ना हों।

Credit: Pixabay

कैसा हो सीवी

बेवहज रिज्यूमे में पन्ने एड ना करें। सटीक जानकारी के साथ छोटा सीवी बनाएं।

Credit: Pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एयरक्राफ्ट कैरियर पर बिना रनवे कैसे लैंड करता है फाइटर प्लेन, जानें साइंस

ऐसी और स्टोरीज देखें