शादी के बाद की UPSC की तैयारी, पहले प्रयास में बनीं IPS अधिकारी

Neelaksh Singh

Nov 8, 2024

पहले प्रयास में बनीं IPS अधिकारी

मिलिए तनु श्री से, 2017 batch की एक IPS अधिकारी जिसने पहले प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग, UPSC CSE पास कर लिया।

Credit: instagram

बहुत कठिन थी डगर

IPS officer Tanu Shree ने 2016 में UPSC परीक्षा दी थी, हालांकि उनका सफर इतना आसान नहीं था।

Credit: instagram

प्रेरणात्मक कहानी

तैयारी के दौरान उनकी शादी हो गई, और वैवाहिक जीवन में भारत की सबसे कठिन परीक्षा में से एक यूपीएससी क्रैक करना वाकई प्रेरणात्मक है।

Credit: instagram

कहां से हैं Tanu Shree

तनु श्री का जन्म 24 अप्रैल 1987 को बिहार, भारत में हुआ था और उन्होंने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा मोतिहारी, बिहार में पूरी की।

Credit: instagram

DAV पब्लिक स्कूल से की 12वीं

बोकारो के DAV पब्लिक स्कूल से अपनी 12वीं कक्षा पूरी की और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली चली गईं।

Credit: instagram

सहायक कमांडेंट के रूप में शुरू किया था करियर

तनु श्री ने 2014 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में सहायक कमांडेंट के रूप में अपना करियर शुरू किया। 2015 में उनकी शादी हुई।

Credit: instagram

तैयारी के दौरान सबसे बड़ी चुनौती

उन्हें UPSC परीक्षाओं की तैयारी के लिए घरेलू जिम्मेदारियों को संतुलित करने की चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

Credit: instagram

स्थिति को करना होता है अनुकूल

उन्होंने यूपीएससी में सफलता पाने की आकांक्षा के साथ घरेलू जिम्मेदारियों को भी संभाला। उनका मानना है ​हर स्थिति को अनुकूल किया जा सकता है।

Credit: instagram

Tanu Shree ने किसे दिया उपलब्धियों का श्रेय

तनु श्री अपनी सभी उपलब्धियों का श्रेय अपने माता-पिता को दिया। उनके पिता (सुबोध प्रसाद) पूर्व में DIG रह चुके हैं, और बहन CRPF में कमांडेंट के रूप में काम करती हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्यों हुआ था वर्ल्ड वॉर 2, किन किन देशों के बीच लड़ा गया युद्ध

ऐसी और स्टोरीज देखें