Sep 17, 2023

​स्कूल के दिनों में ऐसे दिखते थे ऋषि सुनक, अक्षता मूर्ति भी बचपन से ही थीं पढ़ाकू​

अंकिता पांडे

​ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति G20 समिट के बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।​

Credit: Instagram

Hartalika Teej Vrat Vidhi

​दोनों की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।​

Credit: Instagram

Malaria FAQs

​​स्कूल के दिन​

​क्या आप जानते हैं कि ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति स्कूल के दिनों में कैसे नजर आते थे?​

Credit: Instagram

​​ऋषि सुनक ​

​ऋषि सुनक के स्कूली दिनों की फोटो देख कर शायद ही कोई यकीन कर पाएगा कि वह एक दिन पीएम का पद संभालेंगे।​

Credit: Twitter

​​अक्षता मूर्ति​

​अक्षता मूर्ति भी स्कूली दिनों में बेहद पढ़ाकू लगती थीं। इस तस्वीर में उनको पहचानना मुश्किल होगा।​

Credit: Twitter

​​नारायण मुर्ति की बेटी​

​अक्षता इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मुर्ति और लेखिका सुधा मूर्ति की बेटी हैं।​

Credit: Instagram

​​एमबीए की डिग्री​

​अक्षता मूर्ति ने स्टैनफोर्ड युनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की है। यहीं उनकी मुलाकात ऋषि सुनक से हुई थी।​

Credit: Instagram

​​ऑक्सफोर्ड से ग्रेजुएशन​

​ऋषि ने एमबीए से पहले ऑक्सफोर्ड के लिंकन कॉलेज से 2001 में ग्रेजुएशन किया था।​

Credit: Instagram

​​2009 में शादी​

​कॉलेज के दौरान ही ऋषि सुनक और अक्षता की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने 2009 मे शादी कर ली थी।​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इंसान के शरीर का इकलौता अंग जो हर 60 दिनों में बदलता रहता है, IAS भी नहीं दे पाए जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें