किस स्कूल से पढ़े हैं सैफ अली खान, इतने लाख रुपये फीस भरते थे नवाब पटौदी

Kuldeep Raghav

Jan 16, 2025

सैफ अली खान पर हमला

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एक अज्ञात शख्स ने घर में घुसकर उन पर चाकू से हमला कर दिया।

Credit: Instagram

पुलिस कर रही छानबीन

मामला चोरी का बताया जा रहा है। इस हमले के बाद बांद्रा पुलिस फिलहाल छानबीन कर रही है।

Credit: Instagram

मशहूर अभिनेता

सैफ हिन्दी फ़िल्मों के एक अभिनेता हैं। उनके पिता मंसूर अली ख़ान पटौदी एक मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी थे।

Credit: Instagram

लॉरेंस स्कूल से स्कूलिंग

सैफ ने हिमाचल प्रदेश में शिमला के पास स्थित सनावर के लॉरेंस स्कूल (Lawrence School) से पढ़ाई की है। यह देश का मशहूर निजी बोर्डिंग स्कूल है।

Credit: Instagram

जानें फीस

इस स्कूल की एडमिशन फीस एक लाख रुपये है जबकि कक्षा 5 से 8 वीं में दाखिले के लिए आपको एक साथ 12,98,400 रुपये और देने होते हैं।

Credit: Instagram

9 से 12वीं तक की फीस

ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, कक्षा 9 से लेकर 12 तक दाखिले के लिए आपको 13,43,000 रुपये सालाना देने होंगे।

Credit: Instagram

ये लोग भी पढ़े

इस स्कूल से अभिनेता संजय दत्त, पूजा बेदी, परीक्षित साहनी, राहुल राय, इकबाल खान, अपूर्वा लाखिया, भाजपा नेता मेनका गांधी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी पढ़ाई की है।

Credit: Instagram

विदेश भी गए

सैफ अली खान ने यूनाइटेड किंगडम के हर्टफोर्डशायर में स्थित लॉकर्स पार्क स्कूल (Lockers Park School) से भी पढ़ाई की है।

Credit: Instagram

कहां से किया ग्रेजुएशन

वहीं सैफ अली खान ने विंचेस्टर कॉलेज (Winchester College) से ग्रेजुएशन किया है.

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत का नक्शा सबसे पहले किसने बनाया था, बताने वाला देशभक्त

ऐसी और स्टोरीज देखें