करोड़ो की भीड़ में चमकना है तो घोलकर पी जाएं संस्कृत के ये 7 श्लोक, मिलेगी सफलता

Aditya Singh

Sep 26, 2024

करोड़ो की भीड़ में चमकना है

जिंदगी की भीड़ में यदि सूरज सा चमकना है तो आज से ही अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत व संघर्ष करना शुरू कर दें।

Credit: Istock

प्रेरणादायक चीजें

सफलता की राह पर चलने के लिए कड़ी मेहनत के साथ मनोबल का संतुलन बनाए रखने के लिए प्रेरणादायक चीजों को पढ़ना भी जरूरी है।

Credit: Istock

संस्कृत के 7 श्लोक

ऐसे में यहां हम आपके लिए संस्कृत के 7 कोट्स, श्लोक और मंत्र लेकर आए हैं, जो लक्ष्य की प्राप्ति में आपके सहायक होंगे।

Credit: Istock

विद्यां ददाति विनयं

विद्यां ददाति विनयं विनयाद् याति पात्रताम् । पात्रत्वात् धनमाप्नोति धनात् धर्मं ततः सुखम् ॥

Credit: Istock

​अयं निजः परो

अयं निजः परो वेति गणना लघुचेतसाम्। उदारचरितानां तु वसुधैवकुटम्बकम्॥

Credit: Istock

काक: चेष्टा, बको ध्यानं

काक: चेष्टा, बको ध्यानं, श्वान निद्रा तथैव च। अल्पाहारी, गृहत्यागी, विद्यार्थी पंचलक्षणम् ॥

Credit: Istock

​सुलभा: पुरुषा: राजन

सुलभा: पुरुषा: राजन्‌ सततं प्रियवादिन: । अप्रियस्य तु पथ्यस्य वक्ता श्रोता च दुर्लभ:।।

Credit: Istock

उद्यमेन हि सिध्यन्ति

उद्यमेन हि सिध्यन्ति कार्याणि न मनोरथैः । न हि सुप्तस्य सिंहस्य प्रविशन्ति मुखे मृगाः ॥

Credit: Istock

​आलसस्य कुतो विद्या

आलसस्य कुतो विद्या अविद्यस्य कुतो धनम् । अधनस्य कुतो मित्रम् अमित्रस्य कुतो सुखम् ॥

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: डायरेक्ट लें ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग, जानें कितनी है फीस

ऐसी और स्टोरीज देखें