Oct 12, 2022

भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी

नीलाक्ष सिंह

​एसबीआई पीओ 2022

भारतीय स्टेट बैंक में एसबीआई पीओ के पद खाली हैं, पीओ एक बहुत ही डिमांडिंग पोस्ट है, जिसकी तैयारी के लिए उम्मीदवार सालों लगा देते हैं, ऐसे में आज ही इस पद के लिए अप्लाई करें, क्योंकि फिर विंडों बंद हो जाएगी।

Credit: Timesnow Hindi

​कब होगी एसबीआई पीओ परीक्षा

एसबीआई पीओ परीक्षा का आयोजन 17 से 20 दिसंबर के बीच किया जाना है, इसके लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा, बता दें, आवेदन आज ही जमा कर दें, अन्यथा एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा में भाग नहीं ले सकेंगे।

Credit: Timesnow Hindi

​किस वेबसाइट से करें आवेदन

भारतीय स्टेट बैंक में एसबीआई पीओ के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को ibpsonline.ibps.in पर जाना होगा या वे डायरेक्ट इस लिंक ibpsonline.ibps.in/sbiposep22 का भी प्रयोग कर सकते हैं।

Credit: Timesnow Hindi

​कब जारी होगा एडमिट कार्ड

एसबीआई पीओ परीक्षा के लिए सफल पंजीकरण के बाद, आवेदकों को दिसंबर 2022 के पहले या दूसरे सप्ताह में एसबीआई पीओ प्री एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। बता दें, आमतौर पर परीक्षा से हफ्ता 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाता है।

Credit: Timesnow Hindi

​कब जारी होगा परिणाम

भारतीय स्टेट बैंक में पीओ के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ध्यान दें, बैंक दिसंबर 2022 या जनवरी 2023 में एसबीआई पीओ परिणाम 2022 जारी करेगा। शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

Credit: Timesnow Hindi

​कैसे होगा चयन

एसबीआई पीओ परीक्षा के लिए सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होनी है, इसमें सफल उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठ सकेंगे, इसके बाद साइकोमेट्रिक टेस्ट, साक्षात्कार और ग्रुप डिस्कशन के लिए भी बुलाया जा सकता है।

Credit: Timesnow Hindi

​मेरिट लिस्ट भी होगी तैयार

भारतीय स्टेट बैंक अंतिम मेरिट सूची में मुख्य परीक्षा और चरण- III में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा। मेरिट कब जारी होगी, इसे लेकर दिसंबर तक सूचना की जा सकती है।

Credit: Timesnow Hindi

​कितनी होगी सैलरी

अंत में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को बैंक द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर या मैनेजमेंट ट्रेनी (एमटी) के रूप में भर्ती किया जाएगा। उन्हें 41,960/- 36000-1490/7-46430-1740/2-49910-1990/7-63840 के पैमाने पर भुगतान किया जाएगा।

Credit: Timesnow Hindi

क्या होनी चाहिए योग्यता

यदि आप भी किसी भी स्ट्रीम से स्नातक है, तो एसबीआई पीओ परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। बशर्ते आपकी उम्र 21 से कम और 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

Credit: Timesnow Hindi

कुल कितने पदों पर है मौका

SBI की देश भर में अपनी विभिन्न शाखाओं में वर्ष 2022 के लिए कुल 1673 रिक्तियां हैं। कुल रिक्तियों में से 648 सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए, 464 ओबीसी श्रेणी के छात्रों के लिए, 160 ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों के लिए, 270 एससी श्रेणी के छात्रों के लिए और 131 रिक्तियां एसटी श्रेणी के छात्रों के लिए हैं।

Credit: Timesnow Hindi

Thanks For Reading!

Next: एसएससी सीजीएल 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका