SBI में बिना एग्जाम दिए नौकरी, निकलीं 1438 भर्तियां
कुलदीप राघव
1438 पद खाली
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बंपर भर्ती निकाली है। यहां 1438 पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है।
BCCL
इन पदों पर भर्ती
SBI ने कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर क्रेडिट मॉनिटरिंग डिपार्टमेंट के तहत कलेक्शन फैसिलिटेटर पद के लिए आवेदन मांगा है।
BCCL
पात्रता
एसबीआई के रिटायर्ड ऑफिसर /स्टाफ और एसबीआई के पूर्व सहयोगी बैंक (ई-एबी) पात्र हैं।
BCCL
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 65 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
BCCL
वेतन
क्लेरिकल के पद वालों को 25,000 रुपयेजेएमजीएस-1 पद वालों को 35,000 रुपयेएमएमजीएस और एमएमजीएस III पद वालों को 40,000 रुपये
BCCL
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bank.sbi/careers या sbi.co.in/careers पर जाना होगा।
BCCL
अलग है भर्ती
यह भर्ती में रिटायर्ड ऑफिसर /स्टाफ और एसबीआई के पूर्व सहयोगी बैंक (ई-एबी) के लिए है।
BCCL
जमा करें फीस
रजिस्ट्रेशन करने के बाद ऑनलाइन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स और फोटो अपलोड करने के बाद फीस जमा करें।
BCCL
ये होगा काम
चुने जाने के बाद अधिकारी बैंक के क्रेडिट मॉनिटरिंग विभाग में काम करेंगे। एसबीआई इंटरव्यू 100 नंबर का होगा। इंटरव्यू क्वालिफाई नंबर बैंक द्वारा तय किए जाएंगे।
BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: ऐसे पूरा करें DGP बनने का सपना, लाखों में मिलेगी सैलरी