एनाकोंडा भी बच्चा है भारतीय Vasuki के आगे, पढ़ें वैज्ञानिकों की रिपोर्ट

Neelaksh Singh

Jan 8, 2025

सबसे बड़े सांप का अवशेष

जीवाश्म विज्ञानियों ने इसे दुनिया के 'सबसे बड़े सांप' का अवशेष बताया है।

Credit: META-AI

अब तक टाइटेनोबोआ को अतीत का माना जाता था सबसे लंबा सांप

अनुमान है कि इसका आकार अब तक दर्ज किए गए सबसे लंबे सांप (टाइटेनोबोआ) के जीवाश्म से बड़ा है, जो लगभग 58 से 60 मिलियन वर्ष पहले विलुप्त हो गया था।

Credit: META-AI

सबसे बड़ा सांप के अवशेष का नाम

इस विशाल सांप को वैज्ञानिक रूप से Vasuki Indicus नाम दिया गया है, जिसका नाम हिंदू पौराणिक कथाओं के नाग वासुकी से मिलता है।

Credit: META-AI

कौन थे वासुकी

हिंदू पौराणिक कथाओं में, वासुकी एक शक्तिशाली नाग देवता हैं जिन्हें सांपों के राजा के रूप में दर्शाया जाता है।

Credit: META-AI

कहां मिला Vasuki Indicus

गुजरात के कच्छ में पनांध्रो लिग्नाइट खदान में पाया गया ये जीवाश्म अवशेष 10 से 15 मीटर लंबा है।

Credit: META-AI

आज के समय में सबसे लंबा सांप

जबकि मौजूदा समय में सबसे लंबा सांप यानी ग्रीन एनाकोंडा की लंबाई 8 से 8.5 मीटर तक रिकॉर्ड की गई है।

Credit: META-AI

Vasuki Indicus

वैज्ञानिक आश्चर्यचकित हैं क्योंकि इन जीवाश्मों की आयु 47 मिलियन वर्ष है।

Credit: META-AI

Titanoboa vs Vasuki Indicus

शोधकर्ताओं का मानना ​​है कि वासुकी इंडिकस (Vasuki Indicus) का आकार प्रसिद्ध टाइटेनोबोआ (Titanoboa) के बराबर हो सकता है।

Credit: META-AI

अफ्रीका, भारत और दक्षिण अमेरिका कभी थे एक

यह सरीसृप उस युग में पनपा था जब पृथ्वी का परिदृश्य अपनी वर्तमान स्थिति से काफी भिन्न दिखता था, जिसमें अफ्रीका, भारत और दक्षिण अमेरिका एक ही भूभाग के रूप में था।

Credit: META-AI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Do You Know 7 सिस्टर्स का भाई किसे और क्यों कहते हैं?

ऐसी और स्टोरीज देखें