Jan 11, 2025

प्रिया रात में पढ़ाई करके बनीं SDM, बिना कोचिंग PCS में रैंक 1

Ravi Mallick

SDM प्रिया पाठक की कहानी बेहद रोचक है। उन्होंने दो बाद PCS परीक्षा क्रैक की है।

Credit: Instagram

भाई-बहन एक साथ PCS टॉपर

सतना की रहने वाली

डिप्टी कलेक्टर पद पर तैनात प्रिया पाठक मध्य प्रदेश के सतना की रहने वाली हैं।

Credit: Instagram

गांव में पढ़ाई

प्रिया पाठक की शुरूआती पढ़ाई क्लास 1 से लेकर 5वीं तक होम टाउन में सरस्वती विद्यालय में हुई है।

Credit: Instagram

नवोदय विद्यालय

प्रिया ने कक्षा 6 से 12वीं तक की पढ़ाई राहिकवारा नागौद नवोदय विद्यालय से हुई है।

Credit: Instagram

BSc की डिग्री

स्कूलिंग के बाद प्रिया ने ग्रेजुएशन जबलपुर से BSc बायो टेक्नोलॉजी से किया।

Credit: Instagram

MP PCS की तैयारी

ग्रेजुएशन के बाद प्रिया पीसीएस की तैयारी में लग गईं। इसके लिए उन्होंने कोचिंग नहीं की।

Credit: Instagram

बनीं DSP

साल 2020 की एमपी पीसीएस में प्रिया को रैंक 18 प्राप्त हुआ था और वो DSP बन गईं।

Credit: Instagram

2019 का रिजल्ट

MP PCS 2019 का रिजल्ट बाद में आया। इसमें प्रिया रैंक 1 लाकर SDM के लिए सेलेक्ट हो गईं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में कहां बहती है कुंवारी नदी, तीन और नाम से फेमस

ऐसी और स्टोरीज देखें