Jan 11, 2025
Credit: Instagram
डिप्टी कलेक्टर पद पर तैनात प्रिया पाठक मध्य प्रदेश के सतना की रहने वाली हैं।
प्रिया पाठक की शुरूआती पढ़ाई क्लास 1 से लेकर 5वीं तक होम टाउन में सरस्वती विद्यालय में हुई है।
प्रिया ने कक्षा 6 से 12वीं तक की पढ़ाई राहिकवारा नागौद नवोदय विद्यालय से हुई है।
स्कूलिंग के बाद प्रिया ने ग्रेजुएशन जबलपुर से BSc बायो टेक्नोलॉजी से किया।
ग्रेजुएशन के बाद प्रिया पीसीएस की तैयारी में लग गईं। इसके लिए उन्होंने कोचिंग नहीं की।
साल 2020 की एमपी पीसीएस में प्रिया को रैंक 18 प्राप्त हुआ था और वो DSP बन गईं।
MP PCS 2019 का रिजल्ट बाद में आया। इसमें प्रिया रैंक 1 लाकर SDM के लिए सेलेक्ट हो गईं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स