जब दिव्यकीर्ति सर ने पूछा, क्या है भारतीय समाज के लिए 5 सबसे ऊंचे आदर्श

नीलाक्ष सिंह

Mar 26, 2024

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति सर का मॉक इंटरव्यू

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति सर का मॉक इंटरव्यू बहुत पसंद किया जाता है, क्योंकि वे यूपीएससी इंटरव्यू पैनल की तरह होते हैं।

Credit: canva

Bihar Board !0th Result Date

इंटरव्यू में पूछा बेहद रोचक सवाल

ऐसे ही एक इंटरव्यू में उन्होंने पूछा कि 'भारतीय समाज के लिए 5 सबसे ऊंचे आदर्श क्या है'?

Credit: canva

बताइये पांच आदर्श

इस सवाल को पूछने के बाद उन्होंने एक उदाहरण भी दिया जैसे पुत्र हो तो श्रवण कुमार जैसा हो, इसी तरह पांच आदर्श के बारे में बताइये।

Credit: canva

राजा हो तो राम जैसा

सवाल सुनने के बाद कैंडिडेट ने बिना समय लेते हुए बोला 'राजा हो तो राम जैसा'

Credit: canva

मित्र हो तो कृष्ण सुदामा

मित्र हो तो कृष्ण सुदामा जैसा, जो किसी जात पात, भेद भाव, उंच नीच, गरीबी अमीरी को नहीं मानती।

Credit: canva

बच्चे हो तो प्रह्लाद और ध्रुव जैसे

बच्चे हो तो प्रह्लाद और ध्रुव के जैसे हो, जो कभी गलत रास्ते पर नहीं गए।

Credit: canva

पत्नी हो तो मंदोदरी जैसी

पत्नी हो तो रावण की पत्नी मंदोदरी जैसी हो, जो अपने त्रिलोकपति रावण को नैतिकता के बारे में बताती थी।

Credit: canva

8

भाई हो तो लक्ष्मण की तरह, जिसने विषण से विषम परिस्थितियों में भी पिता समान बड़े भाई का साथ कभी नहीं छोड़ा।

Credit: canva

9

ऐसे सवालों को पूछे जाने का उद्देश्य केवल इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों के प्रकार के बारे में आपको जागरूक करना है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बौना ग्रह किसे कहते हैं, प्लूटो को प्लैनेट क्यों नहीं माना जाता

ऐसी और स्टोरीज देखें