Mar 26, 2024
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति सर का मॉक इंटरव्यू बहुत पसंद किया जाता है, क्योंकि वे यूपीएससी इंटरव्यू पैनल की तरह होते हैं।
Credit: canva
ऐसे ही एक इंटरव्यू में उन्होंने पूछा कि 'भारतीय समाज के लिए 5 सबसे ऊंचे आदर्श क्या है'?
Credit: canva
इस सवाल को पूछने के बाद उन्होंने एक उदाहरण भी दिया जैसे पुत्र हो तो श्रवण कुमार जैसा हो, इसी तरह पांच आदर्श के बारे में बताइये।
Credit: canva
सवाल सुनने के बाद कैंडिडेट ने बिना समय लेते हुए बोला 'राजा हो तो राम जैसा'
Credit: canva
मित्र हो तो कृष्ण सुदामा जैसा, जो किसी जात पात, भेद भाव, उंच नीच, गरीबी अमीरी को नहीं मानती।
Credit: canva
बच्चे हो तो प्रह्लाद और ध्रुव के जैसे हो, जो कभी गलत रास्ते पर नहीं गए।
Credit: canva
पत्नी हो तो रावण की पत्नी मंदोदरी जैसी हो, जो अपने त्रिलोकपति रावण को नैतिकता के बारे में बताती थी।
Credit: canva
भाई हो तो लक्ष्मण की तरह, जिसने विषण से विषम परिस्थितियों में भी पिता समान बड़े भाई का साथ कभी नहीं छोड़ा।
Credit: canva
ऐसे सवालों को पूछे जाने का उद्देश्य केवल इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों के प्रकार के बारे में आपको जागरूक करना है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स