Nov 2, 2023
चित्र में दिए गए मैथ्स डिजिट को ध्यान से देखें तो पाएंगे कि यह माचिस की तिल्ली यानी मैच बॉक्स स्टिक से जोड़ जोड़ कर बनाए गए हैं।
Credit: Fresherslive-TNN-Education
तो देर किस बात की, तुरंत से पता करिये दो माचिस की तिल्ली कहां पर लगाएं कि इक्वेशन सॉल्व हो जाए। दिमाग वालों के लिए महज कुछ सेकंड का गेम है।
Credit: Fresherslive-TNN-Education
यह मैथ्स गेम उन लोगों के लिए, जिन्हें ब्रेन एक्टिविटी पसंद है। ध्यान रहे बहुत समय नहीं लेना है, क्योंकि ज्यादा समय लेकर ज्यादा से ज्यादा लोग इसे सॉल्व कर सकते हैं।
Credit: Fresherslive-TNN-Education
आपको जल्दी कैलकुलेशन करनी है आखिर पता करना है किस जगह पर दो स्टिक जोड़ने से इक्वेशन को हल किया जा सकता है।
Credit: Fresherslive-TNN-Education
फोटो में 2+6=5 दिया गया है, इन मैथ्स डिजिट को स्टिक से जोड़ जोड़कर लिखा गया है, आपको सही जगह पर दो स्टिक जोड़नी है ताकि इक्वेशन सॉल्व हो जाए।
Credit: Fresherslive-TNN-Education
यह ब्रेन गेम इंटरनेट पर बहुत वायरल है, लोग जमकर इन्हें सॉल्व करने की कोशिश करते हैं और अपने कौशल को टेस्ट करते हैं।
Credit: Fresherslive-TNN-Education
ध्यान रहे, एक नहीं दो स्टिक को जोड़ने से ही आंसर आएगा, इसलिए तीनों डिजिट की बनावट पर गौर फरमाइये तभी पता चलेगा कि कहां स्टिक जोड़नी है।
Credit: Fresherslive-TNN-Education
अगर आपको भी यह गेम इंट्रेस्टिंग लगा हो तो शेयर करके आप भी दोस्तों को व्हाट्सअप करें।
Credit: Fresherslive-TNN-Education
5 में जोड़ी गई दोनों स्टिक, तब जाकर बना 8 अब इक्वेशन बनी 2+6=8
Credit: Fresherslive-TNN-Education
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स