ऐसी आदतें जो स्टूडेंट को सक्सेस नहीं होने देती, आज ही छोड़ दें

Neelaksh Singh

Jul 10, 2024

कुछेक ही ला पाते हैं अच्छे नंबर

लेकिन ऐसा क्या होता है कि क्लास में सिर्फ कुछेक ही अच्छे नंबर ला पाते हैं, जबकि ज्यादातर स्टूडेंट औसतन नंबर के आसपास रहते हैं।

Credit: canva

13 साल में अनाथ, फिर ऐसे पास की UPSC

छात्र की अच्छी आदतें

इसका जवाब है रूटीन या टाइमटेबल या कुछ ऐसी आदतें जो आपको अव्वल दर्ज का स्टूडेंट नहीं बनने देती, जो सफलता की राह में रोड़ा बनती है।

Credit: canva

10वीं पास के लिए बढ़िया नौकरी

टालना

अभी नहीं बाद में पढ़ लेंगे, ऐसा सोचने वाले छात्र अपना काम तय समय पर पूरा नहीं कर पाते और उनका रूटीन व्यवस्थित नहीं हो पाता है। इस कारण उन्हें तनाव भी झेलना पड़ता है।

Credit: canva

पढ़ना नहीं रटना

घर में पढ़ने का दिखावा करना, सीखने के लिए पढ़ाई करें नाकि परिवार के दबाव में आकर सिर्फ दिखावे के लिए किताबें खोल लेने से समय की बर्बादी है।

Credit: canva

मोटिवेट न होना

अगर आप खुद को मोटिवेट नहीं कर रहे तो यह एक बड़ी गलती है, ​जो आपको लगन के साथ आगे बढ़ने से रोकेगी।

Credit: canva

जल्दबाजी

जल्दबाजी क्यों और किस लिए? जल्दबाजी में की गई पढ़ाई याद नहीं रहेगी, लिखावट सुंदर नहीं रहेगी, ऐसे में पढ़ाई को पूरा समय दें, पढ़ाई के दौरान फोकस बना रहें, इसके लिए डिस्टर्ब होने से बचें।

Credit: canva

नोट्स

नोट्स न बनाना, किसी भी टॉपर से पूछ लीजिए वह खुद के नोट्स बनाता है, उनसे रिवीजन करता है। नोट्स बनाने से आपकी पढ़ाई को दोगुनी मजबूती मिलती है।

Credit: canva

फोकस को हल्के में लेना

हम यह भी कर लेंगे और वो भी कर लेंगे, इस मल्टी टास्कर बनने के चक्कर में छात्र फोकस समझ नहीं पाते और बिना ध्यान केंद्रित किए या बिना प्लानर के काम में लग जाते हैं।

Credit: canva

खुद को न जानना

एक तेज दिमाग छात्र अपने दिमाग को आंकता है, सेल्फ टेस्ट लेता है, इससे उसकी जानकारी व फॉन्फिडेंस में बढ़ावा होता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​लक्षद्वीप किस सागर में है? जानें क्या है इसकी राजधानी​

ऐसी और स्टोरीज देखें