इन छोटे व आसान शब्दों से करें इंग्लिश बोलने की शुरुआत

नीलाक्ष सिंह

Apr 2, 2024

इंग्लिश बोलने की कैसे करें शुरुआत

लेकिन एक्सपर्ट की मानें, तो इंग्लिश बोलने की शुरुआत कई तरह से की जा सकती है, जैसे बेसिक इंग्लिश सीखकर, टेंस सीखकर या ग्रामर जानकर

Credit: canva

इंग्लिश के आसान शब्द

अगर आप इन सब तरीकों को अपना चुके हैं तो नया कुछ नया करें, और छोटे छोटे व आसान शब्दों से इंग्लिश बोलना शुरू करें।

Credit: canva

हिंदी में बोले जाने वाले कॉमन शब्द

हम अक्सर ऐसे शब्द बोलते हैं, जिनका प्रयोग ज्यादा होता है। ऐसा ही कुछ शब्दों के बारे में आज जानेंगे, जिनसे प्रयोग से पर्सनैलिटी में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं।

Credit: canva

काश

काश, इसकी जगह कहिए I Wish

Credit: canva

कसम से

इसकी जगह कह सकते हैं I Swear

Credit: canva

फिलहाल

फिलहाल का इस्तेमाल भी ज्यादा होता है तो क्यों न As of Now कहें।

Credit: canva

हो सकता है

हो सकता है, का प्रयोग भी बहुत ज्यादा होता है, आप कहिए May Be

Credit: canva

ठीक ठाक

पेपर कैसा गया? ठीक ठीक गया, तो अब कहिए So So

Credit: canva

हमेशा

हमेशा शब्द का प्रयोग भला कौन नहीं करता होगा, हमेशा की जगह कहिए Always

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान की आलिया भट्ट है एक्ट्रेस, जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं युमना जैदी

ऐसी और स्टोरीज देखें