Mar 20, 2024

Google में मिली 55 लाख की जॉब, इस कॉलेज से पढ़ी हैं शांभवी

Ravi Mallick

झारखंड की रहने वाली

झारखंड के बोकारो की रहने वाली शांभवी शांडिल्य को गूगल में प्लेसमेंट मिला है।

Credit: Facebook

55 लाख की नौकरी

शांभवी शांडिल्य को गूगल में ही 55 लाख रुपये सालाना की नौकरी मिली है।

Credit: Facebook

गूगल में ही इंटर्नशिप

शांभवी शांडिल्य ने गूगल में ही इंटर्नशिप किया है और अब वो गूगल में ही फुल टाइम जॉब करेंगी।

Credit: Facebook

जुलाई से करेंगी ज्वाइन

शांभवी शांडिल्य जुलाई 2024 से गूगल में फुल टाइम नौकरी ज्वाइन करेंगी।

Credit: Facebook

शांभवी के माता-पिता

शांभवी के पिता अश्विनी कुमार डीवीसी यानी दामोदर वैली कॉर्पोरेशन में कार्यरत हैं। उनकी माता गृहिणी हैं।

Credit: Facebook

पढ़ाई में अव्वल

शांभवी शुरू से पढ़ाई में अव्वल रही हैं। उन्होंने ICSE बोर्ड से 10वीं में 94.8% और 12वीं में 93.8% अंक हासिल किया था।

Credit: Facebook

इस कॉलेज से पढ़ाई

शांभवी शांडिल्य ने किसी IIT, IIM से नहीं बल्कि IIIT ग्वालियर से पढ़ाई की है।

Credit: Facebook

IT में मास्टरी

IIIT ग्वालियर की छात्रा शांभवी शांडिल्य ने MTech इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कोर्स किया है।

Credit: Facebook

Thanks For Reading!

Next: दुनिया का इकलौता जानवर जो 200 साल से ज्यादा रहता है जिंदा , कहलाता है अमर