Mar 20, 2024
झारखंड के बोकारो की रहने वाली शांभवी शांडिल्य को गूगल में प्लेसमेंट मिला है।
Credit: Facebook
शांभवी शांडिल्य को गूगल में ही 55 लाख रुपये सालाना की नौकरी मिली है।
Credit: Facebook
शांभवी शांडिल्य ने गूगल में ही इंटर्नशिप किया है और अब वो गूगल में ही फुल टाइम जॉब करेंगी।
Credit: Facebook
शांभवी शांडिल्य जुलाई 2024 से गूगल में फुल टाइम नौकरी ज्वाइन करेंगी।
Credit: Facebook
शांभवी के पिता अश्विनी कुमार डीवीसी यानी दामोदर वैली कॉर्पोरेशन में कार्यरत हैं। उनकी माता गृहिणी हैं।
Credit: Facebook
शांभवी शुरू से पढ़ाई में अव्वल रही हैं। उन्होंने ICSE बोर्ड से 10वीं में 94.8% और 12वीं में 93.8% अंक हासिल किया था।
Credit: Facebook
शांभवी शांडिल्य ने किसी IIT, IIM से नहीं बल्कि IIIT ग्वालियर से पढ़ाई की है।
Credit: Facebook
IIIT ग्वालियर की छात्रा शांभवी शांडिल्य ने MTech इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कोर्स किया है।
Credit: Facebook
Thanks For Reading!
Find out More