पिता ने जमीन बेच भरी कॉलेज की फीस, बेटे ने IPS बन ऊंचा कर दिया सिर

कुलदीप राघव

Jun 7, 2023

पिता ने बेची जमीन

उत्‍तर प्रदेश के पीलीभीत के छोटे से गांव हररायपुर के में पैदा हुए नूरुल हसन की कहानी भी कुछ ऐसी है। जिस पिता ने बेटे की फीस भरने को गांव की जमीन बेच दी, उस बेटे ने पिता के त्‍याग का कर्ज आईपीएस बनकर उतारा।

Credit: Instagram

गरीबी में गुजरा बचपन

आईपीएस नूर का जन्म उत्‍तर प्रदेश के पीलीभीत के छोटे से गांव में हुआ था। प्रारंभिक शिक्षा वहीं हुई। पिता जी खेती करते थे। वह बेहद गरीबी में पले बढ़े।

Credit: Instagram

4000 युवाओं को मिलेगा रोजगार

10वीं में किया टॉप

उन्‍होंने ब्लॉक के गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल, अमरिया से 67 प्रतिशत के साथ दसवीं की और स्‍कूल टॉपर बने। उसके बाद उनके पापा की चतुर्थ श्रेणी में नियुक्ति हो गई तो वह बरेली आ गए।

Credit: Instagram

मलिन बस्ती में रहे

बरेली में उन्‍होंने मनोहरलाल भूषण कॉलेज से 75 प्रतिशत के साथ 12वीं की। इस समय वह एक मलिन बस्ती में रहते थे। घर में पानी भर जाता था लेकिन वह उसी हाल में पढ़ते थे।

Credit: Instagram

बीटेक के लिए नहीं थी फीस

12वीं के बाद नूर का सलेक्शन एएमयू अलीगढ़ में बीटेक में हो गया, लेकिन फीस भरने के पैसे नहीं थे। इस पर उनके पापा ने गांव में एक एकड़ जमीन बेच दी और फीस भरी।

Credit: Instagram

वैज्ञानिक बने

बीटेक के बाद नूर ने भाभा एटोमिक रिसर्च इंस्टीटयूट की परीक्षा दी और नूर का चयन तारापुर मुंबई में वैज्ञानिक के पद पर हो गया। जिस समय उनका स‍िव‍िल सेवा में चयन हुआ था, वह एटॉमिक सेंटर नरौरा में पोस्टिंग थे।

Credit: Instagram

2015 में पास की सिविल सेवा परीक्षा

नूर ने आर्थिक हालातों से जूझकर, संसाधनों के अभाव में खुद को स्थापित किया है और 2015 में सिविल सेवा परीक्षा में उनका चयन हो गया।

Credit: Instagram

बिना कोचिंग सफलता

नूर ने बिना कोचिंग के UPSC की सिविल सेवा परीक्षा परीक्षा पास की।

Credit: Instagram

महाराष्ट्र में पोस्टिंग

वह वर्तमान में महाराष्ट्र में भारतीय पुल‍िस सेवा (IPS) में कार्यरत हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के किस राज्य में मानसून सबसे पहले आता है?

ऐसी और स्टोरीज देखें