Mar 22, 2024
यूपीएससी 2017 क्रैक करने वाली श्वेता मिश्रा झारखंड के धनबाद जिले की रहने वाली हैं।
Credit: Instagram
श्वेता ने अपनी स्कूलिंग धनबाद के ही टॉप स्कूल De Nobili स्कूल CMRI से की है।
Credit: Instagram
स्कूलिंग के बाद श्वेता दिल्ली आ गईं। उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया।
Credit: Instagram
ग्रेजुएशन के बाद श्वेता मिश्रा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी लॉ की पढ़ाई की है।
Credit: Instagram
लॉ ग्रेजुएट होने के साथ श्वेता ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की। उन्हें दो प्रयास में असफलता मिली।
Credit: Instagram
असफलताओं के बाद भी श्वेता ने हिम्मत नहीं हारी। उन्हें अपने चौथे प्रयास में सफलता मिली।
Credit: Instagram
यूपीएससी 2017 में उन्हें रैंक 376 प्राप्त हुआ। श्वेता को IA&AS यानी इंडियन ऑडिट एंड अकाउंटिंग सर्विस ऑफिसर पोस्ट मिला।
Credit: Instagram
श्वेता मिश्रा अपनी फिटनेस के लिए मशहूर हैं। वो रोजाना रनिंग और कसरत करती हैं।
Credit: Instagram
श्वेता मिश्रा रोजाना 10 किलोमिटर की रनिंग करती है। वो प्रेग्नेंसी में भी पुश-अप्स करते नजर आईं थीं।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!
Find out More