Sep 11, 2024
आईएएस अर्पिता थुबे के यूपीएससी क्रैक करने की कहानी बेहद रोचक है।
Credit: Instagram
आईएएस अर्पिता महाराष्ट्र के ठाने की रहने वाली हैं। उनकी स्कूलिंग यहीं से हुई है।
अर्पिता ने अपनी इंजीनियरिंग महाराष्ट्र के सरदार पटेल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पूरी की।
इंजीनियरिंग के बाद अर्पिता ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू दी।
अर्पिता साल 2019 में यूपीएससी के पहले प्रयास में प्रीलिम्स परीक्षा फेल हो गई।
अपने दूसरे प्रयास में अर्पिता को सफलता हासिल हुई और वो रैंक 383 के साथ IPS के लिए चुनी गईं।
तीसरे प्रयास में भी अर्पिता फेल हो गईं। इसके बाद IPS से ब्रेक लेकर चौथा प्रयास दिया।
IAS बनने की जिद में उन्हें चौथे प्रयास में रैंक 214 के साथ सफलता हासिल हुई और वो IAS बन गईं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स