Sep 11, 2024

UPSC फतेह करने की जिद, अर्पिता पहले बनीं IPS फिर IAS

Ravi Mallick

रोचक कहानी

आईएएस अर्पिता थुबे के यूपीएससी क्रैक करने की कहानी बेहद रोचक है।

Credit: Instagram

अर्पिता की स्टोरी इसलिए खास है कि उन्होंने यूपीएससी परीक्षा चार बार दी और इसमें दो बार पास हुईं।

Credit: Instagram

16 नौकरियां छोड़ने वाली IPS

महाराष्ट्र की रहने वाली

आईएएस अर्पिता महाराष्ट्र के ठाने की रहने वाली हैं। उनकी स्कूलिंग यहीं से हुई है।

Credit: Instagram

इंजीनियरिंग की डिग्री

अर्पिता ने अपनी इंजीनियरिंग महाराष्ट्र के सरदार पटेल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पूरी की।

Credit: Instagram

UPSC की तैयारी

इंजीनियरिंग के बाद अर्पिता ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू दी।

Credit: Instagram

प्रीलिम्स में फेल

अर्पिता साल 2019 में यूपीएससी के पहले प्रयास में प्रीलिम्स परीक्षा फेल हो गई।

Credit: Instagram

बनीं IPS

अपने दूसरे प्रयास में अर्पिता को सफलता हासिल हुई और वो रैंक 383 के साथ IPS के लिए चुनी गईं।

Credit: Instagram

फिर से हुईं फेल

तीसरे प्रयास में भी अर्पिता फेल हो गईं। इसके बाद IPS से ब्रेक लेकर चौथा प्रयास दिया।

Credit: Instagram

बनीं IAS अधिकारी

IAS बनने की जिद में उन्हें चौथे प्रयास में रैंक 214 के साथ सफलता हासिल हुई और वो IAS बन गईं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: स्टूडेंट्स को सफलता की राह दिखाती हैं स्वामी विवेकानंद की ये बातें, आज ही बांध लें गांठ

ऐसी और स्टोरीज देखें