Apr 19, 2024

ना दोस्ती यारी ना सोशल मीडिया, गरिमा 2 बार UPSC पास, बनीं IPS से IAS

Ravi Mallick

यूपीएससी 2015 बैच की ऑफिसर IAS गरिमा सिंह के सफलता की कहानी बेहद रोचक है।

Credit: Instagram

UPSC CSE 2023 Bihar Toppers

बलिया की रहने वाली

आईएएस गरिमा सिंह यूपी के बलिया जिले के कथौली गांव की रहने वाली हैं। वो एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

Credit: Instagram

पढ़ाई में अव्वल

गांव से आने वाली गरिमा सिंह शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहीं हैं। स्कूल के दिनों में वो टॉपर्स लिस्ट में रहती थीं।

Credit: Instagram

डॉक्टर बनने का सपना

गरिमा बताती हैं कि शुरू से वो देश के टॉप मेडिकल कॉलेज से MBBS करके डॉक्टर बनना चाहती थीं।

Credit: Instagram

पिता का सपना

गरिमा के पिता पेशे से एक इंजीनियर हैं। उनका सपना था कि बेटी सिविल सर्विस में जाए।

Credit: Instagram

दिल्ली से पढ़ाई

स्कूलिंग के बाद गरिमा दिल्ली आ गईं और सेंट स्टीफंस कॉलेज से उन्होंने बीए और MA इतिहास की डिग्री हासिल की।

Credit: Instagram

यूपीएससी की तैयारी

गरिमा ने कॉलेज के साथ ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। उन्होंने साल 2012 में पहली बार यूपीएससी परीक्षा दी।

Credit: Instagram

सोशल मीडिया से दूरी

गरिमा बताती हैं कि यूपीएससी पर फोकस करने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली, यहां तक की दोस्ती यारी भी कम कर दी।

Credit: Instagram

बनीं IPS अधिकारी

अपने पहले ही प्रयास में गरिमा को यूपीएससी में सफलता हासिल हुई और वो IPS के लिए चुनी गईं।

Credit: Instagram

बनीं IAS

बतौर IPS नौकरी करते हुए गरिमा ने साल 2015 में UPSC की परीक्षा दी और इस बार उनका चयन IAS के लिए हो गया।

Credit: Instagram

झारखंड में पोस्टिंग

गरिमा सिंह झारखंड कैडर में तैनात हैं। IAS में चुने जाने के बाद उन्होंने राष्ट्रपति के सामने स्पीच भी दिया है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितनी है विकास दिव्यकीर्ति की कोचिंग दृष्टि IAS की फीस, कहा जाता है यूपीएससी की फैक्ट्री

ऐसी और स्टोरीज देखें