Sep 18, 2024

बिना कोचिंग UPSC में 1006 नंबर, कस्तूरी इस ट्रिक को फॉलो करके बनीं IAS

Ravi Mallick

यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा क्रैक करने वाली कस्तूरी पांडा की कहानी काफी प्रेरणादायक है।

Credit: Instagram

UP DElEd Admission 2024 Application

यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा बिना कोचिंग के पास करते कस्तूरी ने कमाल कर दिखाया है।

Credit: Instagram

Railway Recruitment for Graduates

ओडिशा की रहने वाली

कस्तूरी पांडा ओडिशा की रहने वाली हैं। उन्होंने NIT राउरकेला से बीटेक कंप्यूटर साइंस से किया है।

Credit: Instagram

यूपीएससी की तैयारी

कस्तूरी ने इंजीनियरिंग के बाद ही यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी।

Credit: Instagram

पहले प्रयास में असफल

कस्तूरी बताती हैं कि पहले प्रयास में वो इंटरव्यू तक पहुंची थीं, लेकिन उसमें सफल नहीं हो पाई थीं।

Credit: Instagram

दूसरे प्रयास में पास

कस्तूरी ने यूपीएससी की परीक्षा दूसरे प्रयास में पास की है। उन्हें ऑल इंडिया रैंक 67 प्राप्त हुआ।

Credit: Instagram

UPSC में 1006 नंबर

IAS कस्तूरी पांडा को यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में 1006 नंबर प्राप्त हुए थे। उन्हें लिखित परीक्षा में 822 अंक मिले थे।

Credit: Instagram

स्मार्ट स्टडी फॉर्मूला

कस्तूरी कहती हैं कि आपको पूरा सिलेबस कवर करने के लिए स्मार्ट स्टडी फॉर्मूला अपनाना चाहिए।

Credit: Instagram

9वीं से 12वीं तक के बुक्स

UPSC की तैयारी के लिए कस्तूरी ने बेसिक बुक्स से पढ़ाई की. 9वीं से 12वीं तक की बुक्स से तैयारी करती थीं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मां ने मजदूरी कर पढ़ाया, बेटी ने पहले IPS और फिर IAS बन मान बढ़ाया

ऐसी और स्टोरीज देखें