Sep 25, 2024

एक ही गलती से दो बार फेल, बदला पैटर्न और Rank 35 लाकर बन गईं IAS

Ravi Mallick

साल 2018 बैच में आईएएस बनने वाली मीनल करनवाल उत्तराखंड की रहने वाली हैं।

Credit: Instagram

Income Tax Raid Specialist Officer

दिल्ली से ग्रेजुएशन

मीनल ने अपनी स्कूलिंग सेंट जोसेफ स्कूल से की है। वहीं, ग्रेजुएशन सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पूरी की है।

Credit: Instagram

UPSC की तैयारी

ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और साल 2016 में पहला अटेम्प्ट दिया।

Credit: Instagram

पहले दो प्रयास में फेल

मीनल करनवाल को अपने दो प्रयासों 2016 और 2017 में असफलता हासिल हुई।

Credit: Instagram

शुरुआत में की ये गलती

मीनल बताती हैं कि उन्होंने शुरुआत के दो प्रयास में NCERT बुक को ज्यादा महत्व नहीं दिया था।

Credit: Instagram

बदला पढ़ाई का तरीका

दो बार फेल होने के बाद मीनल ने अपने सिलेबस को कवर करने के लिए NCERT Books का सहारा लिया।

Credit: Instagram

मिली शानदार रैंक

मीनल को साल 2018 यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 35 प्राप्त हुआ और वो IAS के लिए चुनी गईं।

Credit: Instagram

UPSC के लिए टिप्स

यूपीएससी की तैयारी करने वालों को टिप्स देते हुए मीनल कहती हैं कि छात्रों को बेसिक नॉलेज पर ज्यादा फोकस करना चाहिए।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​जीवन में सफलता की गारंटी देते हैं डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के ये कोट्स, छात्र बांध लें गांठ​

ऐसी और स्टोरीज देखें