Sep 28, 2024

फिल्में देखीं, बैडमिंटन खेला, फिर भी बिना कोचिंग UPSC में Rank 60 लाकर बनीं IAS

Ravi Mallick

यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम की टॉपर श्रद्धा गोम की स्टोरी काफी रोचक है।

Credit: Instagram

दूध बेचने वाला बना IPS

पढ़ाई में अव्वल

श्रद्धा गोम शुरुआत से पढ़ाई में बहुत तेज थीं। शुरू से उनका मन सिविल सर्विस में जाने का था।

Credit: Instagram

CLAT Exam Topper

श्रद्धा ने क्लैट परीक्षा में टाॅप किया था। क्लैट परीक्षा में उन्होंने पहली रैंक प्राप्त की।

Credit: Instagram

13 गोल्ड मेडल

श्रद्धा अपने कॉलेज में भी पढ़ाई के साथ हर प्रोग्राम में एक्टिव रही हैं। उन्होंने कॉलेज दीक्षांत समारोह में 13 गोल्ड मेडल जीते।

Credit: Instagram

यूपीएससी की तैयारी

वकालत के साथ ही श्रद्धा गोम ने यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी।

Credit: Instagram

बिना कोचिंग के पढ़ाई

श्रद्धा ने इंटरनेट की मदद से बिना कोचिंग के यूपीएससी की तैयारी की।

Credit: Instagram

नहीं छोड़ा कुछ भी

श्रद्धा बताती है किए एग्जाम की तैयारी के दौरान उन्होंने फिल्में देखीं और बैडमिंटन भी खेला कुछ भी छोड़ा नहीं।

Credit: Instagram

रैंक 60 से पास

श्रद्धा ने अपने दूसरे प्रयार में UPSC परीक्षा पास की और 60वीं रैंक मिली। वो राजस्थान में तैनात हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​घोल कर पी जाएं शेक्सपियर की ये बातें, चमक जाएगी छात्रों की किस्मत​

ऐसी और स्टोरीज देखें