Aug 24, 2024

जॉब के साथ UPSC की तैयारी, श्वेता बिना कोचिंग PCS के बाद बनीं IAS

Ravi Mallick

IAS ऑफिसर श्वेता भारती बिहार के नालंद के राजगीर बाजार की रहने वाली हैं।

Credit: Instagram

विकास दिव्यकीर्ति सर कितने पढ़े लिखे हैं

श्वेता की कक्षा 12वीं तक की स्कूलिंग पटना के इशान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल से हुई है।

Credit: Instagram

ITBP Constable Recruitment 2024

भागलपुर में इंजीनियरिंग

12वीं के बाद श्वेता ने भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल एंड टेलीकम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया।

Credit: Instagram

विप्रो में नौकरी

इंजीनियरिंग के बाद श्वेता भारती को मशहूर कंपनी विप्रो में नौकरी मिल गई।

Credit: Instagram

BPSC में सफलता

श्वेता ने जॉब के बीपीएससी की तैयारी की। उन्होंने BPSC 65वीं परीक्षा में शानदार रैंक हासिल किया।

Credit: Instagram

बनीं PCS ऑफिसर

बीपीएससी के बाद श्वेता को पश्चिम चंपारण जिले में शिक्षा विभाग में कार्यक्रम पदाधिकारी DPO के पद पर तैनाती मिली।

Credit: Instagram

नौकरी के साथ UPSC

श्वेता ने नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी जारी रखी। वो बिना कोचिंग किए ही UPSC की तैयारी घर पर करती थीं।

Credit: Instagram

UPSC में सफलता

साल 2021 की यूपीएससी परीक्षा में श्वेता भारती को रैंक 356 हासिल हुआ।

Credit: Instagram

बनीं IAS ऑफिसर

UPSC में शानदार रैंक आने के बाद श्वेता भारती का चयन IAS सर्विस के लिए हुआ है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या होता है Police का फुलफॉर्म, आज जान लीजिए

ऐसी और स्टोरीज देखें