Aug 24, 2024
Credit: Instagram
12वीं के बाद श्वेता ने भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल एंड टेलीकम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया।
इंजीनियरिंग के बाद श्वेता भारती को मशहूर कंपनी विप्रो में नौकरी मिल गई।
श्वेता ने जॉब के बीपीएससी की तैयारी की। उन्होंने BPSC 65वीं परीक्षा में शानदार रैंक हासिल किया।
बीपीएससी के बाद श्वेता को पश्चिम चंपारण जिले में शिक्षा विभाग में कार्यक्रम पदाधिकारी DPO के पद पर तैनाती मिली।
श्वेता ने नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी जारी रखी। वो बिना कोचिंग किए ही UPSC की तैयारी घर पर करती थीं।
साल 2021 की यूपीएससी परीक्षा में श्वेता भारती को रैंक 356 हासिल हुआ।
UPSC में शानदार रैंक आने के बाद श्वेता भारती का चयन IAS सर्विस के लिए हुआ है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स