Jul 27, 2024
यूपीएससी सिविल सर्विस में दिल्ली की रहने वाली सृष्टि डबास को रैंक 6 प्राप्त हुआ है।
Credit: Instagram
सृष्टि डबास ने अपनी स्कूलिंग से लेकर अपनी ग्रेजुएशन तक दिल्ली से ही की है और वह दिल्ली की ही रहने वाली हैं।
सृष्टि डबास तो मल्टी टैलेंटेड कहना गलत नहीं होगा। वह एक कथक डांसर भी हैं।
सृष्टि के पिता दिल्ली पुलिस में सहायक उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे।
उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज से राजनीति विज्ञान में बीए किया है। इसके बाद IGNOU से MA किया है।
सृष्टि डबास रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुंबई ब्रांच में एचआर डिपार्टमेंट में नौकरी करती हैं।
सृष्टि ने दिन में RBI की नौकरी की और रात में यूपीएससी की तैयारी की।
सृष्टि ने बिना कोचिंग किए यूपीएससी की परीक्षा रैंक 6 से पास कर ली। उनका चयन IAS के लिए होगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स