Jul 13, 2024
आईईएस ऑफिसर नंबी मृदुपाणि की सफलता की कहानी बेहद रोचक है।
Credit: Instagram
IES ऑफिसर नंबी मृदुपाणि हैदराबाद की रहने वाली हैं। उनकी स्कूलिंग भी यहीं से हुई है।
मृदुपाणि ने जी नारायन इंस्टीट्यूट से इलेक्ट्रिकल एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है।
बीटेक के बाद मृदुपाणि ने ओस्मानिया यूनिवर्सिटी से Digital System सब्जेक्ट में मास्टर्स ऑफ इंजीनियरिंग की है।
मास्टर्स ऑफ इंजीनियरिंग के बाद मृदुपाणि ने यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस यानी UPSC IES की तैयारी शुरू कर दी।
साल 2020 में अपने पहले प्रयास में मृदुपाणि को असफलता हाथ लगी। वो महज 1 अंक से प्रीलिम्स पास नहीं हो पाईं।
एक इंटरव्यू में मृदुपाणि बताती हैं कि फेल होने के बाद उन्होंने कसम खाई और फोन को सिर्फ काम के लिए इस्तेमाल करती थीं।
यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस 2022 में नंबी मृदुपाणि को रैंक 21 प्राप्त हुआ।
IES मृदुपाणि को Ministry of Communications में पोस्टिंग मिली है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स