Mar 1, 2024

मां बनने के बाद पूरा किया सपना, पहले प्रयास में शहनाज बनीं IPS

Ravi Mallick

UPSC 2020 किया क्रैक

शहनाज इलियास ने 2020 की UPSC परीक्षा रैंक 2017 के साथ क्रैक किया है।

Credit: Instagram

कमाल का हौसला

IPS शहनाज की सफलता की कहानी साधारण नहीं हैं। उनके हौसले की चर्चा हर तरफ होती है।

Credit: Instagram

तमिलनाडु की रहने वाली

आईपीएस ऑफिसर शहनाज इलियास तमिलनाडु की रहने वाली हैं। उनकी पढ़ाई भी यहीं से हुई है।

Credit: Instagram

प्राइवेट नौकरी

ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद शहनाज इलियास ने एक आईटी कंपनी ज्वॉइन किया।

Credit: Instagram

UPSC के लिए छोड़ी नौकरी

शहनाज ने 5 वर्षो तक आईटी कंपनी में काम करने के बाद UPSC के लिए नौकरी छोड़ दी।

Credit: Instagram

TNPSC परीक्षा पास

शहनाज इलियास ने तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2 महीने की पढ़ाई में ही पास कर ली थी।

Credit: Instagram

प्रेगनेंसी में UPSC की तैयारी

शहनाज ने जब UPSC करने का सोचा तो वो प्रेग्नेंट थीं। उन्होंने इस अवस्था में ही पढ़ाई की।

Credit: Instagram

बनीं IPS ऑफिसर

प्रेगनेंसी में पढ़ाई करने के बाद भी शहनाज ने पहले प्रयास में UPSC परीक्षा क्रैक कर ली और IPS बन गईं।

Credit: Instagram

तमिलनाडु कैडर

आईपीएस शहनाज इलियास तमिलनाडु कैडर में ही ASP पद पर तैनात हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: इस भारतीय का आईक्यू Albert Einstein से भी था जबरदस्त