Jun 24, 2024

जितनी खूबसूरत उतनी तेज, 6 सरकारी परीक्षा की पास, फिर UPSC में गाड़ा झंडा

Ravi Mallick

कमाल की स्टूडेंट

आईआरएस पद पर तैनात देवयानी सिंह कमाल की स्टूडेंट रही हैं। उनकी कहानी लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाली है।

Credit: Instagram

यूपीएससी 2020 बैच की ऑफिसर देवयानी सिंह ने एक-दो नहीं 6 सरकारी परीक्षाएं पास की हैं।

Credit: Instagram

नालंदा यूनिवर्सिटी कोर्स डिटेल्स

गाजियाबाद की रहने वाली

देवयानी सिंह मूलरूप से यूपी के गाजियाबाद की रहने वाली हैं। उनके माता-पिता दोनों सरकारी कर्मचारी रहे हैं।

Credit: Instagram

माइक्रो बायोलॉजी में ग्रेजुएशन

देवयानी ने स्कूलिंग के बाद देवयानी ने माइक्रो बायोलॉजी में ग्रेजुएशन किया।

Credit: Instagram

जामिया से मास्टर्स

देवयानी ने जामिया हमदर्द से बायो टेक्नोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री ली है। इस दौरान उनका मन सिविल सर्विस में जाने का हुआ।

Credit: Instagram

UPSC के साथ प्लान बी

देवयानी बताती हैं कि वो यूपीएससी की तैयारी के साथ-साथ कई सरकारी परीक्षाओं की तैयारी भी जारी रखी।

Credit: Instagram

पास की 6 परीक्षाएं

देवयानी बताती हैं कि उन्होंने UGC JRF NET, ACIO IB, UP PCS, SSC CGL, GATE और IBPS PO परीक्षा पास की है।

Credit: Instagram

खूबसूरती के चर्चे

IRS देव्यानी सिंह जितनी पढ़ने में तेज हैं उतनी ही खूबसूरत भी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरती के खूब चर्चे हैं।

Credit: Instagram

कर चुकी हैं मॉडलिंग

देवयानी अपने कॉलेज के दिनों में मॉडलिंग भी कर चुकी हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर की है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​कितने पढ़े लिखे हैं NTA के नए DG प्रदीप सिंह खरोला, जानें कहां से ली है डिग्री​

ऐसी और स्टोरीज देखें