Feb 26, 2024

दुकानदार की बेटी 2 बार PCS पास, इन बुक्स को बताया बेस्ट

Ravi Mallick

MPPSC दो बार क्रैक

प्रियल यादव मध्य प्रदेश स्टेट सिविस सर्विस परीक्षा दो बार पास कर चुकी हैं।

Credit: instagram

एमपी की रहने वाली

प्रियल यादव मध्य प्रदेश के हरदा जिले के खिरकिया तहसील की रहने वाली हैं।

Credit: instagram

बचपन में छोड़ा घर

प्रियल बताती हैं कि वो महज 9-10 साल की उम्र में ही घर से दूर रिश्तेदार के यहां रहने चली गई थीं।

Credit: instagram

पिता दुकानदार

प्रियल के पिता का एक छोटा सा दुकान चलाते हैं। इसके बावजूद उन्होंने बेटी की पढ़ाई में कोई कमी नहीं रखी।

Credit: instagram

11वीं में फेल

प्रियल यादव बताती हैं कि वो 11वीं में थीं तब वो फिजिक्स में फेल हो गई थीं।

Credit: instagram

इंजीनियरिंग की पढ़ाई

12वीं के बाद प्रियल ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और इस दौरान ही उनका मन पीसीएस करने का हुआ।

Credit: instagram

पीसीएस की तैयारी

प्रियल ने इंग्लिश मीडियम से पीसीएस परीक्षा दी। उन्हें साल 2020 में पहली बार सफलती मिली।

Credit: instagram

2019 का रिजल्ट

एमपी पीसीएस 2019 का रिजल्ट हाल ही में जारी हुआ है और प्रियल का सेलेक्शन डिस्ट्री रजिस्ट्रार के लिए हुआ है।

Credit: instagram

बेस्ट बुक्स के नाम

प्रियल बताती हैं कि उन्होंने प्रीलिम्स की तैयारी NCERT से की है। मैथ्स के लिए आरएस अग्रवाल की बुक से पढ़ाई की है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: कितना था महाराणा प्रताप के भाले का वजन, आज जान लीजिए