Feb 24, 2024

ना कोचिंग ना लाखों का खर्च, घर में ऐसे पढ़ाई करके SDM बनीं निधि

Ravi Mallick

UP PCS 2022

निधि पटेल साल 2022 यूपी पीसीएस परीक्षा पास कर SDM बनीं हैं।

Credit: Instagram

गांव की रहने वाली

गांव की रहने वाली निधि पटेल एक बेहद साधारण परिवार से आती हैं।

Credit: Instagram

पिता की मौत

निधि के पिता विजय बहादुर पटेल की कुछ साल पहले कोरोना काल में मौत हो गई।

Credit: Instagram

सरकारी स्कूलिंग

निधि ने बताया कि उनकी स्कूलिंग सरस्वती विद्या मंदिर फतेहपुर में हुई थी।

Credit: Instagram

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन

निधि पटेल ने ग्रेजुएशन क्रिश्चियन कॉलेज इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया।

Credit: Instagram

रह चुकी हैं VDO ऑफिसर

साल 2018 में निधि का चयन ग्राम विकास अधिकारी VDO के लिए हुआ।

Credit: Instagram

UP PCS की तैयारी

VDO पोस्ट पर काम करते हुए निधि ने UP PCS की तैयारी शुरू की।

Credit: Instagram

बिना कोचिंग परीक्षा पास

निधि पटेल ने UP PCS 2022 की परीक्षा बिना कोचिंग के रैंक 15 से क्रैक कर ली।

Credit: Instagram

घर पर पढ़ाई

निधि बताती हैं कि उन्होंने घर पर ही एम लक्ष्मीकांत और NCERT Books से पढ़ाई की थी।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: हवाई जहाज 1 मिनट में कितने किलोमीटर उड़ता है, जानकर हिल जाएंगे