Feb 24, 2024
निधि पटेल साल 2022 यूपी पीसीएस परीक्षा पास कर SDM बनीं हैं।
Credit: Instagram
गांव की रहने वाली निधि पटेल एक बेहद साधारण परिवार से आती हैं।
Credit: Instagram
निधि के पिता विजय बहादुर पटेल की कुछ साल पहले कोरोना काल में मौत हो गई।
Credit: Instagram
निधि ने बताया कि उनकी स्कूलिंग सरस्वती विद्या मंदिर फतेहपुर में हुई थी।
Credit: Instagram
निधि पटेल ने ग्रेजुएशन क्रिश्चियन कॉलेज इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया।
Credit: Instagram
साल 2018 में निधि का चयन ग्राम विकास अधिकारी VDO के लिए हुआ।
Credit: Instagram
VDO पोस्ट पर काम करते हुए निधि ने UP PCS की तैयारी शुरू की।
Credit: Instagram
निधि पटेल ने UP PCS 2022 की परीक्षा बिना कोचिंग के रैंक 15 से क्रैक कर ली।
Credit: Instagram
निधि बताती हैं कि उन्होंने घर पर ही एम लक्ष्मीकांत और NCERT Books से पढ़ाई की थी।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!
Find out More