Jun 28, 2024
Credit: Instagram
सल्तनत परवीन लखनऊ के अलीगंज की रहने वाली हैं। वो एक ज्वॉइंट फैमिली में रहती हैं।
एक इंटरव्यू में सल्तनत परवीन बताती हैं कि उनके परिवार में 30-35 लोग हैं।
सल्तनत के पिता मोहम्मद शमीम खान किराना स्टोर चलाते हैं और उनकी मां आशिया खान गृहिणी हैं।
मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाली सल्तनत बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं।
सल्तनत की स्कूलिंग अलीगंज न्यू वे सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हुई हैं।लखनऊ की इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से उन्होंने 2016 में बीटेक किया।
इंजीनियरिंग के बाद सल्तनत ने यूपी पीसीएस की तैयारी शुरू कर दी। इस दौरान उन्हें 3 बार असफलता हाथ लगी।
सल्तनत परवीन को साल 2022 UP PCS में सफलता हासिल हुई। उन्हें रैंक 6 प्राप्त हुआ और वो अपने परिवार की पहली SDM बन गईं।
सल्तनत कहती हैं कि प्रीलिम्स के लिए टेस्ट सीरीज से प्रैक्टिस किया था। मेन्स के लिए स्पेक्ट्रम की बुक से पढ़ाई की थी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स